18 APRFRIDAY2025 5:32:06 AM
Nari

अब दीपिका और शोएब भी ले रहे हैं तलाक! कपल ने कहा- रमजान के बाद हमारे रास्ते हो जाएंगे अलग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Mar, 2025 01:52 PM
अब दीपिका और शोएब भी ले रहे हैं तलाक! कपल ने कहा- रमजान के बाद हमारे रास्ते हो जाएंगे अलग

नारी डेस्क: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ सबसे पसंदीदा टेलीविजन जोड़ों में से एक हैं, जिन्हें उनके मजबूत रिश्ते और मनमोहक केमिस्ट्री के लिए सराहा जाता है। हाल ही में शोएब ने अपने व्लॉग पर उनसे जुड़ी तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया । उन्होंने हंसते हुए कहा- “एक और टीवी कपल अलग होने वाला है”। इतना ही नहीं एक्टर ने यह भी कहा कि- दीपिका ने मुझे धोखा दिया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा 


दरअसल गोविंदा- सुनीता के तलाक की खबरों के बीच यह खबरें भी आई थी कि  टीवी की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बीच में भी अनबन हो गई है और इसलिए अब दीपिका अपने पति से अलग रहेंगी। शोएब ने अपने व्लॉग  में वो न्यूज रिपोर्ट दिखाईं, जिसमें दावा किया गया था कि दीपिका ने अपने नाम से उनका सरनेम हटा दिया है,इन रिपोर्टों का खुलासा करने से पहले शोएब ने ‘बड़ी ख़बर’ के इर्द-गिर्द सस्पेंस पैदा कर दिया, जिससे उनका पूरा परिवार हंस पड़ा। उन्होंने मज़ाक में कहा- “शुरू में, मैं ऐसी ख़बरों पर प्रतिक्रिया नहीं करता, लेकिन जब लोग इसे पोस्ट कर रहे हैं, तो चलो इसे ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ भी बना देते हैं। मैं भी बोलूंगा, दीपिका ने मुझे धोखा दिया।” 


इसके बाद शोएब ने दीपिका को टीज करते हुए कहते हैं, "तुमने बताया नहीं तुम तलाक लेने वाली हो? तुमने मुझे बताया नहीं की इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है… वह हमारी है "। इस पर दीपिका कहती है मैं क्यों बताऊं तुमको मैं चुपचाप यह सब करती हूं,  उसके बाद शोएब ने कहा। ‘फाइनली दीपिका ने यह फैसला किया है कि वह मुझसे अलग हो रही है।यह बेकिंग वीडियो अब मैं सबको घर पर देने वाला हूं. दीपिका और शोएब की तलाक की झूठी खबर सुनकर फैमिली भी हंस पड़ती है।


यह वीडियो शोएब के लिए बेबुनियाद अफ़वाहों को खारिज करने और यह दिखाने का एक मज़ेदार तरीका था कि उनका रिश्ता पहले की तरह मज़बूत है। शोएब ने आगे कहा- "कुछ भी मत न्यूज़ बनाइये।" आखिर मं वह कहते हैं-  ‘दीपिका अभी रमजान का महीना चल रहा है. कम से कम यह पूरा निकाल लेते हैं. इस पाक महीने में अलग नहीं होते। शोएब और दीपिका की प्रेम कहानी ससुराल सिमर का के सेट पर शुरू हुई, जहां वे पहली बार मिले और प्यार में पड़ गए। कई सालों की डेटिंग के बाद, उन्होंने 2018 में शोएब के गृहनगर भोपाल में एक पारंपरिक समारोह में शादी कर ली।2023 में अपने बेटे रूहान का स्वागत किया है।
 

Related News