02 NOVSATURDAY2024 7:11:45 PM
Nari

लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को याद ना करने पर ऑस्कर को कोस रहे हैं भारतीय

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Mar, 2022 01:58 PM
लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को याद ना करने पर ऑस्कर को कोस रहे हैं भारतीय

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार 94वें अकादमी पुरस्कार के ‘इन मेमोरियम’ खंड से गायब दिखे। खासकर ब्रिटिश अकादमी फिल्म और टेलीविजन पुरस्कार (बाफ्टा) द्वारा इस महीने की शुरुआत में दिवंगत लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को याद करने तथा सम्मानित किए जाने के बाद 2022 के ऑस्कर समारोह से भारतीय सिनेमा के इन दो दिग्गजों की अनुपस्थिति चौंकाने वाली रही।

PunjabKesari
वर्ष 2021 में ऑस्कर ने अपने श्रद्धांजलि अनुभाग में अभिनेता इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और ऑस्कर विजेता पोशाक डिजाइनर भानु अथैया को जगह दी थी।  ऐसे में लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को याद ना करने पर उनके फैस काफी नाराज हुए। लोगों ने सवाल किया कि- आखिर मेमोरियम सेक्शन में लता दीदी और दिलीप कुमार का नाम क्यों नहीं लिया गया। 

PunjabKesari
एक फैन ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- ऑस्कर में आज तक कुल मिलाकर दिखाई गई फिल्मों से ज्यादा गाने अपने करियर में गा चुकीं रिकॉर्ड सेटिंग लता मंगेशकर का कहीं जिक्र नहीं आया. क्या ऑस्कर उन्हें इस लायक नहीं समझता है कि उन्हें भी श्रद्धांजलि दी जाए?

PunjabKesari

सिडनी पोइटियर, बेट्टी व्हाइट, कारमाइन सेलिनास, ओलिविया डुकाकिस, विलियम हर्ट, नेड बीट्टी, पीटर बोगडानोविच, क्लेरेंस विलियम्स तृतीय, माइकल के विलियम्स, जीन-पॉल बेलमंडो, सैली केलरमैन, यवेटे मिमेक्स, सन्नी चिबा, सागिनॉ ग्रांट, डोरोथी जैसे अभिनेता उन नामों में शामिल थे, जिन्हें यहां डॉल्बी थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में ‘इन मेमोरियम’ खंड में याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

PunjabKesari
‘वेस्ट साइड स्टोरी’ के प्रसिद्ध संगीतकार-गीतकार स्टीवन सोंडहाइम, छायाकार हेला हचिन्स, निर्माता जेरोम हेलमैन, डेविड एच डेपाटी, मार्था डी लॉरेंटिस, ब्रायन गोल्डनर, इरविन डब्ल्यू यंग, ​​एलन लार्ड जूनियर, ‘सुपरमैन’ के निर्देशक रिचर्ड डोनर, ‘घोस्टबस्टर्स’ फिल्म के निर्माता इवान रीटमैन, पोशाक डिजाइनर ईएमआई वाडा, निर्देशक जीन-मार्क वैली, लीना वर्टमुल्लर, डगलस ट्रंबुल, फेलिप कजाल, विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर रॉबर्ट ब्लालैक, बिल टेलर समेत सिनेमा जगत की अन्य हस्तियों को भी याद किया गया।

Related News