02 NOVSATURDAY2024 8:03:04 PM
Nari

Decor Trend: घर को यूं दें Neon लुक, यहां से लीजिए ढेरों आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Jan, 2021 03:58 PM
Decor Trend: घर को यूं दें Neon लुक, यहां से लीजिए ढेरों आइडियाज

आउटफिट्स हो, फुटवियर, एक्सेसरीज या इंटीरियर, इन दिनों नियॉन कलर (Neon Color) चारों ओर छाया हुआ है। नियॉन कलर सिर्फ दीवारों, फर्नीचर को हाइलाइट ही नहीं करता बल्कि इससे घर को मॉडर्न व क्लासिक लुक भी मिलता है। नियॉन शेड का छोटा-सा शोपीस भीरौनक बढ़ा देता है। 80 के दशक में इंटीरियर बुक से नियॉन कलर गायब हो गया था लेकिन साल 2020 में इस इस रंग का जलवा काफी देखने को मिला, जो साल 2021 में भी जारी रहेगा है।

PunjabKesari

फर्श से लेकर सिलिंग तक में किया नियॉन शेड्स आंखों को सुकून देता है। वहीं वास्तु के अनुसार, इससे घर में पॉजिटिविटी आती है और परिवार के लोग एनर्जेटिक भी महसूस करते हैं। नियॉन पिंक, यैलो, ग्रीन कलर घर का पूरा लुक ही बदल देते हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी अपने घर में नियॉन कलर एड करने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

PunjabKesari

लिविंग रूम को हाइलाइट करने के लिए आप नियॉन कलर का सोफा सेट, चेयर या दूसरा फर्नीचर रख सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

बेडरूम में नियॉन कलर एड करने के लिए आप पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा खिड़कियों के लिए आप भी इन रंगों का चुनाव कर सकते हैं।

PunjabKesari

बच्चों के कमरे में नियॉन कलर टच देने के लिए आप दरवाजे पर रैंबो बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

किचन को नियॉन कलर से यूं करें हाइलाइट

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News