27 DECFRIDAY2024 2:11:08 AM
Nari

तलाक की खबरों में Neha ने शेयर की पति रोहू के साथ रोमांटिक तस्वीरें, फैंस बोले - 'हम तो डर...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 17 Jun, 2023 05:32 PM
तलाक की खबरों में Neha ने शेयर की पति रोहू के साथ रोमांटिक तस्वीरें, फैंस बोले - 'हम तो डर...'

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले सिंगर ने अपना 35वां बर्थडे धूमधाम से परिवार और फ्रेंड्स के साथ मनाया है लेकिन नेहा के बर्थडे के दौरान उनके पति रोहनप्रीत नजर नहीं आए । इसके अलावा रोहन ने खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के बर्थडे पर कोई तस्वीर नहीं शेयर की। ऐसे में सभी जगह दोनों की तलाक की खबरें भी उड़ने लगी थी। अब इन सारी अफवाहों के बीच नेहा कक्कड़ ने पति रोहन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करके अपने रिश्ते की सच्चाई बताई है। दोनों के बीच कोई भी अनबन नहीं हुई है। 

इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें 

नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रोहन अपनी वाइफ पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। दोनों हैप्पी कपल्स गोल सेट करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में रोहन और नेहा काफी खुश भी दिख रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

 

तस्वीरों में दिखा दोनों का प्यार 

इन तस्वीरों में दोनों का प्यार साफ दिख रहा है। ऐसे में इस पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि रोहन और नेहा की कोई लड़ाई नहीं हुई है। वहीं इन तस्वीरों के साथ नेहा ने कैप्शन दिया है कि - 'पति के साथ सबसे अच्छा हॉलिडे मनाने के बाद शहर में वापसी।'

PunjabKesari

लोगों ने दी प्रतिक्रिया 

रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ की साथ में तस्वीरें देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दिखाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिका कि - 'अच्छा हुआ बहन तुमने पोस्ट डाल दी, नहीं इन लोगों ने तो डिवोर्स करवा दिया था तुम्हारा।' 

PunjabKesari

अन्य ने कहा कि - 'और यहां हमने मीडिया से आपके डिवोर्स के बारे में सुना है।' 

PunjabKesari

एक ने कहा कि - 'यार हम तो डर ही गए थे आप दोनों के बीच कुछ तो नहीं हुआ सोच के। बेस्ट कपल नेहूप्रीत।' 

PunjabKesari

Related News