26 DECTHURSDAY2024 5:40:35 PM
Nari

नेहूप्रीत की Pre-Holi सेलिब्रेशन, पति की गोद में चढ़ नेहा ने जमकर किया डांस

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Mar, 2021 01:17 PM
नेहूप्रीत की Pre-Holi सेलिब्रेशन, पति की गोद में चढ़ नेहा ने जमकर किया डांस

रंगों का त्योहार होली के आने में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ बी-टाउन सेलेब्स अभी से होली के रंगों में रंगने  के तैयार हो गए हैं। बाॅलीवुड के ऐसे कई सितारें है जो इस बार अपनी पहली होली सेलिब्रेट करेंगे। इन्हीं में शामिल है सिंगर नेहा कक्कड़। उन्होंने तो अपनी पहली होली की सेलिब्रेशन शुरू भी कर दी हैं।

PunjabKesari

जमकर नाची नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर प्री होली सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की है। जिसमें नेहा पति रोहनप्रीत सिंह और भाई टोनी कक्कड़ के साथ पूल में मस्ती करती दिखाई दे रही है। 

 

उनके साथ अन्य फैमिली मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि पहली होली को लेकर नेहा कितनी एक्साइटेड है। वीडियो शेयर कर नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'मारूं पिचकारी हो के लेफ्ट, हो के राइट। फैमिली मेंबर्स के साथ घर में प्री होली फन।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह पिछले साल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस बार नेहा अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रही हैं जिसकी खुशी उनके चेहरे पर देखी जा सकती है। 

Related News