02 APRWEDNESDAY2025 7:16:21 AM
Nari

नवरात्रि में चमकदार त्वचा के लिए अपनाएं चावल आटा फेस पैक,मिलेगा Natural Glow

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 29 Mar, 2025 03:53 PM
नवरात्रि में चमकदार त्वचा के लिए अपनाएं चावल आटा फेस पैक,मिलेगा Natural Glow

नारी डेस्क: नवरात्रि में महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि उनका चेहरा खूबसूरत और चमकदार दिखे। इस बार, क्यों न केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बजाय घर में बने नेचुरल नुस्खों का इस्तेमाल किया जाए? हम आपको नवरात्रि के नौ दिनों में एक न एक घरेलू नुस्खा देने वाले हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, चावल के आटे से बने फेस पैक के बारे में, जिसे आप नवरात्रि के दूसरे दिन से इस्तेमाल कर सकती हैं।

चावल के आटे से फेस पैक बनाने के फायदे

चावल का आटा एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है, जो आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन टाइट होती है, पोर्स क्लियर होते हैं, और इससे झुर्रियां व फाइन लाइन्स कम करने में मदद मिलती है। इससे न केवल आपके चेहरे पर निखार आता है, बल्कि यह आपकी स्किन को चमकदार भी बना देता है।

PunjabKesari

फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए

2 चम्मच चावल का आटा

1/2 चम्मच फ्लैक्स सीड्स

1 कटोरी गुलाब जल

1 चम्मच एलोवेरा जेल

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: तेजी से टूटने लगेंगे बाल, अगर Comb करते समय करेंगी ये गलतियां

फेस पैक बनाने का तरीका

सबसे पहले एक कटोरी गुलाब जल में आधे चम्मच फ्लैक्स सीड्स डालकर 5 मिनट के लिए भीगने के लिए छोड़ दें। इसके बाद, इसमें 2 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स करें। तैयार पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह सूख सके। 15 मिनट बाद, फेस वॉश करके चेहरे को साफ करें और देखें कैसे आपके चेहरे पर निखार आता है।

PunjabKesari

कितनी बार करें इस्तेमाल

इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि नवरात्रि के दिनों में आपका चेहरा और भी चमकदार नजर आए।

नोट: यह नुस्खा Natural है और किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचाता है। इस लेप से आप नवरात्रि के दौरान अपनी स्किन को चमकदार और निखरी हुई रख सकती हैं।
 

 


 

Related News