25 JUNWEDNESDAY2025 7:45:46 AM
Nari

25,000 की ड्रेस को सेल्फ-डिजाइन बताकर नैन्सी त्यागी ने Cannes में करवाई अपनी वाहवाही, अब खुल गई पोल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 May, 2025 11:19 AM
25,000 की ड्रेस को सेल्फ-डिजाइन बताकर नैन्सी त्यागी ने Cannes  में करवाई अपनी वाहवाही, अब खुल गई पोल

नारी डेस्क: इस समय दुनिया की निगाहें  कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 पर टिकी हुई हैं। इस साल रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली मशहूर हस्तियों में नैन्सी त्यागी का नाम भी शामिल था। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से आने वाली, वह कान्स 2024 में अपने द्वारा बनाए गए भव्य आउटफिट पहनने के बाद गुमनामी से प्रसिद्धि तक पहुंचीं। उन्होंने अपने इस लुक से अच्छे अच्छों को को पछाड़ दिया और अपने आगमन के साथ ही उन्होंने कान्स 2025 पर भी कब्जा कर लिया। 

PunjabKesari
नैन्सी ने मिंट ग्रीन रंग के फ्लोर लेंथ गाउन से लेकर उनके मोती जड़े मिनी ड्रेस से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच ही लिया। जहां एक तरफ उनकी मेहनत और लुक की तारीफें हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ गायिका नेहा भसीन ने बड़ा खुलासा कर दिया। नेहा भसीन ने कान्स में नैन्सी के दूसरे आउटफिट के बारे में एक पोस्ट साझा किया, जिसने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।

PunjabKesari
नेहा भसीन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कॉन्सर्ट की अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने मोतियों से जड़ा कोर्सेट स्टाइल का ड्रेस पहना था। अगली स्टोरी में, उन्होंने कान्स 2025 में नैन्सी त्यागी के दूसरे आउटफिट की तस्वीर शेयर की, जो उनके आउटफिट से काफी मिलता-जुलता था। उन्होंने सवाल किया कि क्या नैन्सी की ड्रेस मूल रूप से उन्होंने ही बनाई थी, जिससे प्रशंसकों के बीच एक नई बहस शुरू हो गई। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-“वैसे भी मुझे अब कहानी का नैतिक पाठ याद नहीं है लेकिन नैन्सी की कहानी और संघर्ष वैध है और ऐसा कुछ भी नहीं है जो इसे कम कर सके।”  इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी डाली जिसमें बस इतना लिखा था, 'सेम सेम।'

PunjabKesari
यहां जिस ड्रेस की बात हो रही है, वह नैन्सी की मिनी ड्रेस है, जिसके साथ इवेंट में एक बड़ा ओवरकोट पहना हुआ था। इसमें अलग-अलग साइज की कई स्ट्रिंग्स लगी हुई थीं, जो इस आउटफिट को ग्लैमरस और चमकदार टच दे रही थीं।  नैन्सी ने इसे पफ्ड स्लीव्स और लॉन्ग ट्रेल के साथ बेज ओवरकोट के साथ पेयर किया था। दरअसल नैन्सी त्यागी ने दावा क‍िया है कि उन्‍होंने यह ड्रेस अपने हाथ से सिलकर बनाई है। 

PunjabKesari
 इस बीच बांद्रा में एक बुटीक स्टोर 'द सोर्स बॉम्बे' की सुरभि गुप्ता ने 'द फ्री प्रेस जर्नल' से पुष्टि की कि इस कॉर्सेट ड्रेस को नैन्सी ने कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल से पहले उनके स्‍टाेर से 25,000 रुपये में खरीदा था। उन्होंने बताया कि भले ही नैन्सी ने ड्रेस को बनाने के लिए एक केप इसमें जोड़ा हो, लेकिन बेस‍िक ड्रेस उनके स्टोर का ही है। एक यूजर ने नैन्सी को निशाने पर लेते हुए कहा- "पूरी बातचीत उसकी नकल करने के बारे में नहीं है, बल्कि इसे सोर्स करने और इसे बनाने का दावा करने के बारे में है।"


 

Related News