
नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी कर ली है। उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद कपल ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। इस रिसेप्शन में सबसे ज्यादा ध्यान मौनी रॉय और सिंगर तलविंदर ने खींचा।
रिसेप्शन में दिखी दोनों की खास बॉन्डिंग
नुपूर और स्टेबिन के रिसेप्शन में मौनी रॉय और तलविंदर साथ में एंट्री करते नजर आए। इस दौरान दोनों ने अपना चेहरा ढका हुआ था। मौनी रॉय मास्क लगाए दिखीं, वहीं तलविंदर हमेशा की तरह अपना चेहरा कवर करते नजर आए। मौनी, तलविंदर का हाथ पकड़कर पैपराजी के सामने से तेजी से अंदर जाती दिखीं, ताकि मीडिया उन्हें ठीक से कैप्चर न कर सके।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मौनी और तलविंदर की यह लुका-छिपी लोगों को काफी पसंद आ रही है। दोनों का यह क्यूट और फनी मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मौनी तलविंदर को पैप्स से बचाती नजर आ रही हैं, जिससे वहां मौजूद लोग भी मुस्कुराने लगे।
पार्टी के बाद भी साथ नजर आए दोनों
रिसेप्शन खत्म होने के बाद भी मौनी रॉय और तलविंदर को साथ देखा गया। तलविंदर ज्यादातर समय मौनी के साथ ही नजर आए और मीडिया से दूरी बनाए रखी। इस दौरान एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी रेड ड्रेस में दोनों के साथ दिखाई दीं।
सलमान खान समेत कई सितारे पहुंचे
इस ग्रैंड रिसेप्शन में सलमान खान भी पहुंचे और उन्होंने न्यूली मैरिड कपल के साथ पैपराजी के सामने पोज दिए। उनके अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पार्टी की रौनक बढ़ाई।
दिशा पाटनी और तलविंदर की डेटिंग की चर्चा
इन दिनों तलविंदर का नाम एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में नुपूर और स्टेबिन की शादी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया था, जिसमें दिशा और तलविंदर हाथों में हाथ डाले मस्ती करते दिखे थे। इसके अलावा दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें और तेज हो गईं।
हालांकि, अभी तक दिशा पाटनी और तलविंदर में से किसी ने भी इन खबरों पर कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि मौनी रॉय और दिशा पाटनी बेस्ट फ्रेंड्स हैं, ऐसे में रिसेप्शन में मौनी को तलविंदर के साथ देखकर इन चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है।