22 DECSUNDAY2024 11:21:12 PM
Nari

21 साल की उम्र में दुनिया से लिया सन्यास, Italy का सबसे सुंदर लड़का बना Priest

  • Edited By palak,
  • Updated: 08 Dec, 2023 01:32 PM
21 साल की उम्र में दुनिया से लिया सन्यास, Italy का सबसे सुंदर लड़का बना Priest

इटली के मोस्ट हैंडसम मैन के खिताब से नवाजे गए एडोआर्डो सेंटिनी ने मॉडलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने मॉडलिंग छोड़कर प्रिस्ट बनने का फैसला किया है। अपने खूबसूरत नैन नक्श  के लिए जाने जाने वाले 21 वर्षीय एडोऑर्डो चमक दमक से भरे लाइफस्टाइल और अपने शानदार करियर को छोड़कर धार्मिक सफर की ओर बढ़ गए हैं। सेंटिनी ने बचपन से ही इस करियर को बनाने का सपना देखा था। इसके लिए उन्होंने डांस से लेकर ड्रामा तक ट्रेनिंग भी ली थी लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़ने के फैसला ले लिया है। लेकिन एडोआर्डो ने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे क्या कारण है आज आपको इसके बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं.... 

एक्टिंग और डांस छोड़ रहा हूं

एडोआर्डो सेंटिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि - 'मैंने मॉडलिंग करियर, डांस और एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है पर मैं अपने सभी पैशन नहीं छोड़ रहा हूं, बस मैंने अलग तरीके से जीने का फैसला किया है, मैं उन्हें ईश्वर को समर्पित करुंगा वीडियो में सेंटिनो घुटनों पर बैठकर केक पर लगी मोमबत्तियां बुझाते हुए दिख रही हैं। एक नामी वेबसाइट की रिपोर्ट्स की मानें तो सेंटिनी ने बताया है कि - 'मुझे कुछ युवा लोगों से मिलने का अवसर मिला है जिन्होंने मुझे कुछ ऐसे सवालों को समझने की ताकत दी है जिसे मैं बचपन में समझना चाहता हूं लेकिन डर के कारण मैं आगे नहीं बढ़ रहा था।'

वीडियो किया शेयर  

एडोआर्डो ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मॉडलिंग करते हुए चर्च की चौकठ पर घुटने टेकते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्लिप के कैप्शन में उन्होंने कहा कि - मेरा प्रश्न प्रीस्ट हुड के बारे में है। मुझे लगा कि इस बात को समझने में मुझे काफी समय लगेगा इसलिए मैंने पिछले साल पहला कदम उठाया था लेकिन मैंने अपने इस कदम का असली कारण कुछ ही लोगों को बताया था। इसी साल अपने 21वें जन्मदिन की सुबह मैं इस रिसर्च को शेयर करने के लिए तैयार महसूस कर रहा हूं।

लोगों ने बढ़ाया हौंसला 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एडोआर्डो सेंटिनी के 8 हजार फॉलोअर्स हैं उनके इस फैसले पर उन्हें चाहने वालों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने उनके फैसले का समर्थन करके उनका हौंसला बढ़ाया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'भगवान तुम्हारे फैसले से खुश हैं उनकी शरण में जाओ वे तुम्हें और भी सुंदर चीजें दिखाएंगे।'

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'वाओ, एडोआर्डो पूरी गति के साथ आगे बढ़ो यदि भगवान यीशू आपके साथ है तो आप सब कुछ जीत लेंगे हम अपनी प्रार्थनाओं के साथ आपके साथ हैं, आमीन।'   

PunjabKesari

एक ने लिखा - 'बहुत अच्छा फैसला है एडोआर्डो।' 

PunjabKesari
 

Related News