भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भयावह कहर लेकर आई हैं। पिछले साल के सारे रिकाॅर्होड तोड़ते हुए देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 14 हज़ार नए केस सामने आई हैं। वहीं 2104 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। यह आंकड़ा एक वैश्वीक रिकाॅर्ड हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 56 लाख से ज्यादा हो गई है और 1 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
भारत में ऑक्सीजन और दवाईयों की किल्लत से में कोरोना मरीज जुझ रहे हैं। हालात इतने बदतर हो रहे हैं कि सैंकड़ों मरीज ईलाज के अभाव में ही दम तोड़ रहे हैं।
वहीं, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 84.5 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,34,47,040 हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है।