हर किसी का स्किन टाइप अलग-अलग होता है। किसी की स्किन ड्राई होती है किसी की ऑयली तो किसी की खुरदरी। ऑयली स्किन वालों की कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिनमें से पिंपल्स, मुहांसे, कील जैसी समस्याएं आम हैं। ऑयली समस्या से राहत पाने के लिए महिलाएं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी समस्या से निजात नहीं मिल पाती। ऐसे में आप मेथी के बीजों से ऑयली स्किन की समस्याओं से राहत पा सकते हैं। मेथी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप मेथी दाने के चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं...
गुलाबजल मिलाएं
आप मेथी दाने के बीजों को गुलाबजल में डालकर त्वचा पर लगा सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो घावठीक करने में मदद करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप मेथी को बीजों को कम से कम 5-6 घंटों के लिए पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद इन्हें पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
. पेस्ट में जरुरतअनुसार गुलाबजल मिलाएं।
. दोनों चीजों को मिक्स करके त्वचा पर लगाएं।
. 15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
. हफ्ते में 2-3 बार आप फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नींबू का रस मिलाएं
मेथी के बीजों में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर आप चेहरे पर लगा सकते हैं। नींबू के रस में विटामिन-सी पाया जाता है। इस फेसपैक से आपकी त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल में रहेगा। इसके अलावा मुहांसों और दाग-धब्बे की समस्या से भी आपको आराम मिलेगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
. मेथी दाने को कुछ देर के लिए पानी में पानी में भिगोकर रखें।
. तय समय के बाद मेथी दाने का पेस्ट बनाकर नींबू का रस मिलाएं।
. दोनों चीजों को तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं।
. 15-20 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
एलोवेरा जेल मिलाएं
आप एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर त्वचा में लगा सकते हैं। ऑयली स्किन वालों के लिए इन दोनों चीजों का फेसपैक बहुत ही लाभदायक है।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले मेथी दाने के बीजों को भिगो दें।
. कुछ देर बाद दानों का पानी निकालक पेस्ट तैयार कर लें।
. पेस्ट में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं।
. तीनों चीजों को मिक्स करके त्वचा पर लगाएं ।
. 10-15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से मिलाएं।