
नारी डेस्क: हर साल की तरह इस बार भी मेट गाला 2025 का आयोजन न्यूयॉर्क के ‘मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ में बेहद खास अंदाज़ में किया गया। इस बड़े फैशन इवेंट में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारे अपने स्टाइल और ग्लैमर से सबका ध्यान खींचते नजर आए।
कियारा आडवाणी और रिहाना दोनों ने दिखाया बेबी बंप
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस बार मेट गाला में डेब्यू किया और रेड कार्पेट पर अपने बेबी बंप के साथ बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में एंट्री ली। लेकिन सिर्फ कियारा ही नहीं, इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने भी इस इवेंट में अपने तीसरे बच्चे की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी और रेड कार्पेट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया।
रिहाना का स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर छाया
रिहाना ने इस खास मौके के लिए ग्रे कलर का टू-पीस स्कर्ट सेट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग शॉक्स और हील्स के साथ स्टाइल किया। इसके साथ ही उन्होंने ब्राउन फर स्कार्फ और बड़ी सी हैट भी कैरी की थी। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। रेड कार्पेट पर उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया और प्रेग्नेंसी की खबर को सबके सामने लाया।
चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
रिहाना हमेशा से अपने यूनीक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, और इस बार भी उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के लिए मेट गाला जैसे बड़े मंच को चुना। कार्लाइल होटल से बाहर निकलते वक्त उनके चेहरे पर साफ-साफ प्रेग्नेंसी का ग्लो देखा गया, जिसे फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा।
मीडिया से बात करते हुए रिहाना ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत में रिहाना ने बताया कि वह अपने पार्टनर ASAP रॉकी के साथ तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। उन्होंने कहा, "ये अद्भुत अनुभव है। अब समय आ गया है कि दुनिया को दिखाया जाए कि हम क्या बना रहे थे। हमें खुशी है कि लोग हमारे लिए इतने खुश हैं, क्योंकि हम दोनों भी बहुत खुश हैं।"