11 JANSATURDAY2025 10:38:44 PM
Nari

स्कूल जा रहे बच्चों के लिए मास्क टिप्स, पेरेंट्स और Teachers भी रखें इन बातों का ख्याल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Apr, 2022 12:10 PM
स्कूल जा रहे बच्चों के लिए मास्क टिप्स, पेरेंट्स और Teachers भी रखें इन बातों का ख्याल

पिछले दो सालों से बच्चों की रूकी हुई पढ़ाई को स्कूल खुलने से रफ्तार तो मिल गई है  लेकिन बच्चों को स्कूल भेजने पर कुछ पैरेंट्स संतुष्ट नहीं है, । क्योंकि उन्हे हर समय इस बात की चिंता रहती है कि स्कूल में बच्चों की हिफाजत कौन करेगा। तभी तो 62 फीसद अभिभावक इस बात के पक्ष में हैं कि स्कूलों  में रहने के दौरान बच्चे मास्क लगायें।

PunjabKesari
एक नये सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि कम से कम 62 फीसदी नागरिकों का मानना है कि मास्क लगाना अनिवार्य होना चाहिए।  हालांकि भारत की बात करें तो यहां  ज्यादातर हिस्सों में तापमान के 40 डिग्री के पार चले जाने के बीच बच्चों के लिए लगातार सात -आठ घंटे मास्क लगाना मुश्किल होगा। मा- बाप के मन में उठ रहे सभी सवालों के बीच हम आपको बताते हैं कि स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों के लिए मास्‍क जरूरी है या नहीं।

PunjabKesari

 मास्क पहनानें को लेकर अलग-अलग सलाह

1 डेंगू, मलेरिया, कॉलेरा के नोडल अधिकारी रहे डॉ. सतपाल का मानना है कि अगर बच्‍चों के लिए मास्‍क जरूरी है तो स्‍कूल में सभी बड़े, शिक्षक, स्‍टाफ भी मास्‍क पहनें, तभी पूरी तरह सुरक्षा हो सकती है।  वरना सिर्फ बच्‍चों के लिए मास्‍क को अनिवार्य करना ठीक नहीं है।
2 स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से देखें तो बच्‍चों को मास्‍क पहनने के दो फायदे होंगे कि एक तो वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचेंगे और वायु प्रदूषण से भी बचेंगे
3 डब्ल्यूएचओ  पहले ही कह चुका है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनने से छूट दी जानी चाहिए।

PunjabKesari

क्या कहती है सरकार की Guidlines


5 वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क की सिफारिश नहीं की जाती।
6 से 11 वर्ष की आयु के बच्चे अपने माता-पिता/अभिभावकों की प्रत्यक्ष देखरेख में  मास्क पहन सकते हैं।
12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को बाकी सभी वयस्कों की तरह ही मास्क पहनना चाहिए।
 मास्क को संभालते समय हाथों को साबुन और पानी अथवा अल्कोहल आधारित हैंड रब (सॅनिटाइज़र) से साफ रखना चाहिए


पेरेंट्स इस तरह करें बच्चे की मदद


बच्‍चों के लिए मास्‍क पहनने के नियम को समझने में पेरेंट्स उनकी मदद कर सकते हैं।

उसे बताएं कि मास्क पहनने से वह अपने साथ-साथ बाकी लोगों को भी सेफ और हेल्‍दी रख सकता है

 बच्‍चों को मास्‍क पहनने की आदत डालने के लिए, आपको खुद भी इस नियम का पालन का करना होगा।

पहले खुद मास्‍क पहनें और फिर बच्‍चे को पहनने के लिए कहें।

मास्‍क पहनने की आवश्‍यकता के बाद बच्‍चे को मास्‍क पहनने के तरीके के बारे में बताएं।

PunjabKesari
स्कूल स्टाफ को रखना चाहिए इन बातों का रखें ख्याल

बच्चों को हाथ अच्छी तरह वॉश करना चाहिए।
 बच्चे हाईजीन का ख्याल रखें।
टीचर्स को चाहिए कि बच्चों को छोटे-छोटे ग्रुप में पढ़ाएं
स्कूल में छुट्टी या प्रेयर के दौरान भीड़ का ध्यान रखें।
क्लासरूम में पर्याप्त वेंटिलेशन की व्यवस्था करें।

 

Related News

News Hub