दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। कोरोना वैक्सीन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत, अमेरिका, रूस सहित चीन की कोरोना वैक्सीन का भी आखिरी ट्रायल चल रहा है। इसी बीच वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को कुछ ही सेकंड में खत्म करने के तरीके पर कामयाबी हासिल की है। वैज्ञानिकों के मुताबकि उन्होंने एक ऐसा स्प्रे बनाया है जो 30 सेकंड में कोरोना वायरस को खत्म कर देगा।
30 सेकंड में खत्म करेगा कोरोना वायरस
खबरों की मानें तो अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में किए गए एक शोध के मुताबिक थ्री-डी प्रिंटर से प्रेशर प्लाज्मा जेट स्प्रे बनाया गया है। धातु, चमड़े और प्लास्टिक पर मौजूद कोरोना वायरस को ये प्लाज्मा जेट स्प्रे 30 सेकंड से भी कम समय में खत्म कर देगा। वहीं कोरोना वायरस के संकट बीच इस शोध को सबसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
मास्क पर भी कर सकते हैं इस्तेमाल
स्वास्थ्य जर्नल 'फिजिक्स ऑफ फ्लूड्स' में प्रकाशित इससे जुड़े शोध में बताया गया है कि प्लाज्मा जेट स्थिर गैस को गर्म करके या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड के संपर्क में लाकर बनाया जा सकता है। शोध के अनुसार, इस स्प्रे का इस्तेमाल मास्क पर भी किया जा सकता है। मास्क पर भी ये स्प्रे उसी रूप से काम करता है।