23 DECMONDAY2024 7:28:20 AM
Nari

पटौदी बहु करीना के बर्ताव पर भड़के मराठी Filmamaker Mahesh, एक्ट्रेस को बता डाला Arrogant

  • Edited By palak,
  • Updated: 07 May, 2023 12:32 PM
पटौदी बहु करीना के बर्ताव पर भड़के मराठी Filmamaker Mahesh, एक्ट्रेस को बता डाला Arrogant

पटौदी परिवार की बहु करीना कपूर आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपने बच्चों के कारण तो कभी अपने शब्दों के कारण फैंस की गौसिप्स में शामिल रहती हैं। इसके अलावा फैंस करीना को उनके स्वभाव के कारण घमंडी भी कहते हैं। अब हाल ही में मराठी फिल्ममेकर ने करीना के व्यवहार को लेकर उन्हें घमंडी का नाम दे दिया है। फिल्ममेकर महेश तिलकर ने करीना के बर्दाश्त न कर पाने के व्यवहार की आलोचना की है। 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लगाई क्लास 

महेश ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर करीना से जुड़ी दो घटनाओं का जिक्र किया है। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। महेश ने मराठी में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि - '8 साल पहले जब हम विदेश से लौटते समय एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे तब एक मराठी कार्यक्रम की एक्ट्रेस में से एक करीना कपूर को बधाई देने के लिए उनके पास गई। लेकिन उस समय बेबो ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जिससे वह काफी परेशान हो गई। उस एक्ट्रेस ने मराठी फिल्म में करीना कपूर के एक पॉपुलर रोल का हिस्सा भी प्ले किया था लेकिन करीना ने उनसे सीधे मुंह बात तक नहीं की। हाल ही में मैं इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति का एक इंटरव्यू देख रहा था जो लंदन से भारत वापिस आ रहे थे। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पास में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर बैठी थी, कुछ लोगों नारायण मूर्ति का अभिवादन करने के लिए उनसे मिल रहे थे और उन्होंने निस्संदेह लोगों के साथ प्यार और मुस्कुराहट के साथ बात भी की।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahesh Tilekar (@maheshtilekar)

फैंस का कर दिया करीना ने अनादर 

आगे फिल्ममेकर ने लिखा कि - वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस करीना कपूर खान के पास भी पहुंचे लेकिन उन्होंने उनकी भावनाओं का अनादर करते हुए उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। आगे महेश बताते हैं कि - 'ऐसी कई हस्तियां रही हैं जो अक्सर अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान अपने फैंस से प्यार करने का नाटक करती हैं कई बार तो ये उनकी भावनाओं की भी बेईज्जती करती हुई नजर आती हैं।' 

PunjabKesari

राधिका आप्टे पर भी कसा तंज

महेश ने आगे लिखा कि - 'कुछ समय पहले राधिका आप्टे ने कहा था कि उन्हें ऑटोग्राफ देना और लोगों के साथ सेल्फी लेना पसंद नहीं है। परंतु कुछ दिन पहले अपनी एक हिंदी फिल्म के प्रचा के मौके पर उन्हें कुछ फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा गया था।' 

PunjabKesari

आपको बता दें कि महेश तिलकर मराठी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े ही कलाकार हैं। उन्होंने फिल्म 'लाडी गोदी', 'घर गृहस्ती', 'हवाहवाई' और 'चलता है यार' समेत कई फिल्में बनाई हैं। 

PunjabKesari

Related News