कड़ी मेहनत और पूरी सफलता के साथ आप किसी भी मुकाम का हासिल कर सकते हैं। अगर इरादे पक्के हों और आपने कुछ करने की ठानी हो तो कोई भी लक्षय पाना मुश्किल नहीं होता यह बात आईएससी की परीक्षा पास करने वाली मान्या गुप्ता ने साबित कर दिखाई है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कुछ दिन पहले नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा 13 फरवरी से लेकर 31 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस बार आईएससी की 12वीं की परीक्षा में करीबन 2.5 लाख बच्चे शामिल हुए थे जिसमें से मान्या गुप्ता ने टॉप करके अपने और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मान्या कौन है...
कोलकाता की रहने वाली हैं मान्या
आईएससी परीक्षा की ऑल इंडिया टॉपर रह चुकी मान्या गुप्ता कोलकाता की रहने वाली हैं। आपको बता दें कि परीक्षा में मान्या ने 400 में से 399 अंक लिए हैं। इतने अच्छे नंबर लेकर उन्होंने अपने साथ-साथ परिवार और अपने शहर कोलकाता का नाम भी रोशन किया है।
मीडिया से शेयर किया सफलता का राज
मान्या ने मीडिया से अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि - 'मैं भारत में टॉप करने जा रही हूं। मैंने अपने दोस्तों के बात की तो उन्होंने कहा कि तुम टॉप कर गई पूरे देश में। मैं उन छात्रों में से नहीं थी कि जो रोज पढ़ाई करते लेकिन मैंने पेपर से कुछ दिन पहले पढ़ाई की और एक अच्छी योजना बनाई। उन्होंने कहा कि मैंने पढ़ाई के लिए रात का समय चुना और इस दौरान मेरा सोने का कोई समय निश्चित ही नहीं था। मेरे स्कूल ने मेरी बहुत मदद की, उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया। उन्होंने हम एक्स्ट्रा क्लासेज दी जब से हम लॉकडाउन में थे तब से हर संभव तरीके से हमारा साथ दिया, मेरी ट्यूशन में भी मेरी काफी मदद की। इन सभी को मिलाकर मैं पेपर्स में अच्छा प्रदर्शन दे पाई।'
आगे मनोविज्ञान पढ़ना चाहती हैं मान्या
मान्या ने बताया कि वह आगे मनोविज्ञान पढ़ना चाहती हैं। यह उनका सपना है। अपने लंबे समय से चले आ रहे सपने को पूरा करने के लिए वह भारत और विदेश दोनों कॉलेजेस में ट्राई कर रही हैं।