07 FEBFRIDAY2025 1:49:41 AM
Nari

"फिल्म 'सत्या' में मैंने पहनी थी 500 की साड़ी..." उर्मिला मातोंडकर की यह बात सुन चिल्ला पड़े थे  मनीष मल्होत्रा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Jan, 2025 07:52 PM

नारी डेस्क:  साल 1998 में रिलीज हुई राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आई। आज इस फिल्म को देशभर में री-रिलीज़ किया गया, जिसे लेकर फैंस के साथ- साथ उर्मिला मातोंडकर भी काफी एक्साइटेड हैं। सालों बाद उन्होंने फिल्म से जुड़ा ऐसा किस्स सुनाया जिसके बारे में पहले कोई नहीं जानता था। एक्ट्रेस को एक साड़ी के चलते मशहूर डिजाइनर से खूब डांट पड़ी थी, चलिए बताते हैं क्या था पूरा मामला।

 PunjabKesari
उर्मिला मातोंडकर ने रेडियो नशा में बातचीत के दौरान उर्मिला ने बताया कि मुझे याद है एक बार मुझे साड़ी को लेकर  मनीष मल्होत्रा की डांट भी पड़ गई थी। रंगीला जैसी फिल्मों को करने के बाद एक इंटरव्यू में किसी ने मुझसे मेरे लुक के बारे में कुछ पूछा और मैंने कहा 'यार, तुम सब मेरे पाउट और इमेज को लेकर इतने जुनूनी क्यों हो? मैं 500 रुपये की साड़ी पहनती हूं। अचानक, मुझे एक कॉल आया उसने चिल्लाकर कहा 'तुमने 500 की साड़ी क्यों बोली? क्या यह बताना जरूरी था?' मैंने कहा 'मनीष, यही तो बात है'।

PunjabKesari
उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि उसके बाद सब नॉर्मल हो गया। कुछ दिन पहले उर्मिला ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट कर खुद को गायक मनो के जीवंत गीत "गोली मार" के साथ दिखाया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "जीवन में एक बार ही सत्या जैसी फिल्म आती है.. इसका हिस्सा बनकर विनम्र और गर्वित हूं... 17 जनवरी से @pvrcinemas_official पर इसके री-रिलीज को देखना न भूलें।"

PunjabKesari
उर्मिला हाल ही में शादी के आठ साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने को लेकर चर्चा में थीं। सितंबर में, अभिनेत्री ने कथित तौर पर मुंबई के बांद्रा में तलाक की याचिका दायर की। सूत्रों का कहना है कि अलगाव आपसी सहमति से नहीं हुआ था, और तलाक की अर्जी चार महीने पहले दाखिल की गई थी।
 

Related News