मां बनाना एक खूबसूरत एहसास है और इसका अनुभव सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं। जरा सोचिए परुष भी प्रेग्नेंट होने लगे तो क्या होगा। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा हैं केरल में जहां ट्रांसजेंडर कपल ने घोषणा की है कि वे अगले महीने दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। इतना ही नहीं प्रेग्नेंट 'पापा' ने अपना बेबी बंप भी दिखाया है।
देश में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति के प्रेग्नेंट होने का यह पहला मामला है। दरअसल पेशे से नर्तकी जिया पावल ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि उनके पार्टनर जहाद के गर्भ में आठ महीने का शिशु पल रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘‘मेरा मां बनने और उसका पिता बनने का सपना अब पूरा होने वाला है। जहाद के गर्भ में आठ महीने का भ्रूण है... हमें यह पता चला है कि भारत में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति के गर्भधारण का यह पहला मामला है।''
यह जोड़ा बीते तीन साल से साथ रह रहा है और हॉरमोन थेरेपी करा रहा था। हालांकि, जहाद पुरुष बनने वाले थे, लेकिन बच्चे की चाह में उन्होंने इस प्रक्रिया को रोक दिया। जहाद स्तन हटाने के लिए सर्जरी कराने वाले थे, लेकिन उन्होंने गर्भधारण के कारण इसे टालने का फैसला किया। पावल ने गर्भावस्था के विभिन्न चरणों में सहयोग करने के लिए अपने परिवार और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया।
जिया का कहना है कि ट्रांस पुरुष और ट्रांस महिला बनने की हमारी प्रक्रिया जारी रहेगी मैं अभी भी हार्मोनल ट्रीटमेंट करवा रही हूं ताकि मैं एक ट्रांस महिला बन सकूं। डिलीवरी के छह महीने या एक साल के बाद शहद भी ट्रांस पुरुष बनने का ट्रीटमेंट करवाएंगे। इन दोनाें ने एक साथ रहने के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया है।
जियो कोझिकोड की रहने वाली हैं और शहद तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं।दोनों का कहना है कि बच्चा पैदा करने का फैसला उन्होंने बहुत सोच-समझकर लिया है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।