28 APRSUNDAY2024 9:03:27 PM
Nari

शादी से पहले जरुर कराएं ये 5 मेडिकल चेकअप

  • Updated: 28 Sep, 2017 05:49 PM
शादी से पहले जरुर कराएं ये 5 मेडिकल चेकअप

भारत में शादी पक्की होने के बाद लड़का-लड़की की कुंडली मिलाई जाती है। आप शादी पक्की होने पर सारी तैयारी तो कर लेते है लेकिन दोनों का मेडकल चेकअप कराने के बारे में कोई नहीं सोचता। शादी से पहले कुछ मेडिकल चेकअप कराने से उनकी अनुवांशि‍क बीमारीयों का पता लगाया जा सकता है। आइए जानते है कि कुंड़ली से भी ज्यादा इन मेडिकल चेकअप को कराना क्यों जरुरी है।
 

1. Rh फैक्टर
शादी से पहले लड़का-लड़की का Rh फैक्टर टेस्ट जरुर कराएं। दोनों का Rh फैक्टर समान है होने पर लड़की को प्रैंग्नेंसी के समय प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता।

PunjabKesari

2. जेनेटिक डिजीज
जेनेटिक टेस्ट कराने से आप पार्टनर के सीरियस और नॉन सीरियस डिसीज के बारे में जान सकते है। इससे कोई बीमारी होने पर आप बचाव कर सकते है।

3. एचआईवी
शादी करने से पहले दोनों अपना एचआईवी टेस्ट जरुर कराएं। बात जब पूरी जिंदगी की हो तो पहले ही जांच करवा लेना अच्छा होगा।

PunjabKesari

4. इनफर्टिलिटी स्‍क्रीनिंग
अक्सर शादी के कुछ समय बाद बच्चा न होने के कारण महिला को दोषी समझा जाता है। इसलिए शादी करने से पहले दोनों को इनफर्टिलिटी स्‍क्रीनिंग टेस्ट जरुर कराना चाहिए।

5. ओवरी की जांच
वैसे तो इस बीमारी का इलाज सर्जरी द्धारा किया जा सकता है लेकिन फिर भी महिलाओं को शादी से पहले इस टेस्ट को करवा लेना चाहिए।

PunjabKesari

Related News