9 जनवरी यानी कि आज गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी एक बहादुर योद्धा होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कवि भी थे। गुरु गोबिंद सिंह जी ने ही गुरु की पदवी को समाप्त करने के लिए गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का गुरु बनाया था।
इतना ही नहीं गुरु जी ने अपना पूरा जीवन सिर्फ लोगों के कल्याण के लिए लगा दिया था। सिर्ख धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपने परिवार तक का बलिदान कर दिया था। इस शुभ मौके पर दोस्तों और करीबियों को शेयर करें ये Gurpurab Wishes Images, Status, Quotes, Photos, Wallpapers, Messages
खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी की 355वीं जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं।
आशीर्वाद मिले आपको गुरु का जिंदगी बने आपकी निराली। आप पर गुरु गोबिंद सिंह जी की कृपा हो और हर घर में छाए खुशहाली। गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई।
किसी की चुगली, निंदा न करें और किसी के काम से ईर्ष्या करने से बचें। happy guru gobind singh jayanti
गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे, तुम बिन मुझे जग से कौन तार। आप ही है वो जो लोगों को, करा दे खुशियों के वारे न्यारे। गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाई।
आप और आपके पूरे परिवार को धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।