01 APRTUESDAY2025 10:30:43 PM
Nari

नेहा की तरह उनकी दीदी के Hubby भी है बेहद Caring, जानिए कौन है सोनू कक्कड़ के पति

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 26 Jun, 2021 05:38 PM
नेहा की तरह उनकी दीदी के Hubby भी है बेहद Caring, जानिए कौन है सोनू कक्कड़ के पति

सिंगर नेहा कक्कड़ की शादीशुदा लाइफ व उनके पति के बारे में तो सब जानते ही हैं लेकिन आज के इस पैकेज में हम आपको उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के पति के बारे में बताएगे। जी हां, सोनू कक्कड़ शादीशुदा है और उनकी शादी को 15 साल हो गए है। यह बात सुनकर आपको भी झटका लगा होगा क्योंकि ज्यादातर लोग जानते ही नहीं कि नेहा की बहन सोनू शादीशुदा है।

जैसे कि नेहा और उनके पति लाइमलाइट में बने रहते है लेकिन उनके जीजू यानि की सोनू के हसबैंड चकाचौंध की दुनिया से दूर रहते है। सोनू कक्कड़ के पति का नाम नीरज शर्मा है और इनकी शादी 20 दिसंबर 2006 में हुई। नीरज शर्मा को कभी किसी इवेंट में पत्नी सोनू के साथ नहीं देखा गया।

PunjabKesari

सोनू कक्कड़ जहां फेमस सिंगर है वही उनके पति नीरज शर्मा क्रिएटिव डायरेक्टर और रियलिटी शो के फाउंडेर भी है और उनके पास पैसों की भी कोई कमी नहीं जिसका सबूत लग्जरी गिफ्ट है जो वो अपनी बीवी को देते हैं। पिछले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर सोनू कक्कड़ के पति नीरज शर्मा ने उन्हें एक लग्जरियस BMW कार गिफ्ट की थी। इसकी तस्वीरें खुद सिंगर ने शेयर की थी जिसमें वो BMW के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। सोनू ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'पति ने इसके साथ मुझे सरप्राइज दिया। लव यू हबी इस एडवांस वैलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए...।'

 

 

इस पोस्ट पर नेहा कक्कड़ ने लिखा था, 'जी हां, जीजू अब तक के सबसे अच्छे पति हैं।' वहीं टोनी कक्कड़ ने लिखा, 'मेरे पास बेस्ट फैमिली है। ड्रीम फैमिली..। मेरे दीदी-जीजू बेस्ट हैं।'  

सोनू कक्कड़ की लव स्टोरी

सोनू को पति द्वारा दिए इस गिफ्ट से ही पता चलता है कि वो अपनी पत्नी को पूरी ऐश भी करवाते है। इनकी लवस्टोरी की बात करें तो अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू में सोनू कक्कड़ ने कहा था, 'जब हम पहली बार मिले थे, तो कुछ खास था। यह एक सिंपल बातचीत थी और हम दोनों ने बहुत अच्छा समय बिताया। उसने मुझे मैसेज किया कि वह मुझसे प्यार करता है। मुझे नहीं पता था कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं। जब मैंने उससे बात की तो मैं काफी शरमा रही थी और मैंने उनसे पूछा कि क्या वह मजाक कर रहे है। लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि वह सच बोल रहे है। वही दूसरी ओर मैं भी उन्हें पसंद करने लगी थी। बाद में उन्होंने हमारे रिश्ते के बारे में अपनी फैमिली को बताया और वो भी खुश हुए। इसके बाद हमने शादी कर ली।'

PunjabKesari

सोनू ने यह भी बताया था कि शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी नीरज उन्हें हर एक मौके पर स्पेशल फील करवाते है। बता दें कि इनका अभी तक कोई बच्चा नहीं है और इस बारे में सोनू कक्कड़ ने खुद कभी कोई बात नहीं की। नीरज की नेहा और रोहनप्रीत के साथ भी अच्छी बॉडिंग है तभी तो जीजू की हर पोस्ट पर दोनों कमेंट करते हैं।

Related News