23 DECMONDAY2024 7:48:53 AM
Nari

मशहूर दिवंगत संगीतकार की पत्नी का 93 की उम्र में निधन, परिवार में रह गई थी अकेली

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Aug, 2021 02:00 PM
मशहूर दिवंगत संगीतकार की पत्नी का 93 की उम्र में निधन, परिवार में रह गई थी अकेली

हाल ही में बाॅलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। मशहूर संगीतकार खय्याम की पत्नी जगजीत कौर का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 15 अगस्त की सुबह आखिरी सांस ली। इस बात की जानकारी केपीजी ट्रस्ट के प्रवक्ता की तरफ से दी गई है। गरीब और जरूरतमंद लोदों की मदद के लिए खय्याम और उनकी पत्नी जगजीत कौर द्वारा यह ट्रस्ट बनवाया गया था। 

PunjabKesari

खबरों के मुताबिक विले पार्ले रोड स्थित पवन हंस शमशान घाट पर जगजीत कौर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पति के निधन के बाद जगजीत कौर परिवार में अकेली रह गई थी। 

PunjabKesari

बता दें संगीतकार खय्याम का निधन 19 अगस्त 2019 को कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। वह 92 साल के थे। दोनों का एक छोटा बेटा प्रदीप था जिसकाा निधन 2012 में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। 

Related News