26 APRSATURDAY2025 7:30:01 AM
Nari

वाह! क्या जुगाड़ है :  एग्जाम में हो रही थी देरी तो पैराग्लाइडिंग कर कॉलेज पहुंच गया छात्र

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Feb, 2025 06:44 PM
वाह! क्या जुगाड़ है :  एग्जाम में हो रही थी देरी तो पैराग्लाइडिंग कर कॉलेज पहुंच गया छात्र

नारी डेस्क: हमारे देश में ट्रैफिक एक ऐसी समस्या है जिसके चलते लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पडता है। अब एक छात्र ने ट्रैफिक से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाला जिसे देख आपके मन में भी सवाल उठेगा कि ऐसा हमारे दिमाग में क्यों नहीं आया। महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक 20 वर्षीय छात्र ने परीक्षा के लिए समय पर कॉलेज पहुंचने के लिए  पैराग्लाइडिंग का सहारा , जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

बताया जा रहा है कि बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र समर्थ महांगड़ेको कॉलेज में परीक्षा देने जाना था और एग्जाम में केवल 15 से 20 मिनट बाकी थे। ऐसे में उन्होंने ट्रैफिक से बचने के लिए यह तरीका अपनाया। उन्होंने अपने बैग के साथ स्कूल में पैराग्लाइड करते ही एंट्री ली। हालांकि  इस दौरान समर्थ ने पैराग्लाइडिंग के लिए सभी आवश्यक कपड़े और अन्य उपकरण पहन रखे थे।

 

महांगड़े ने बताया कि- "मैं हैरिसन फॉली के पास एक गन्ना जूस सेंटर में काम करता हूं। उस दिन दोपहर 2 बजे मुझे एहसास हुआ कि मेरा पेपर 2:15 बजे है। मैं इसके बारे में भूल गया क्योंकि परीक्षा का समय और तारीख कुछ समय पहले ही बदल दी गई थी। मुझे पता था कि रविवार को ट्रैफिक और घाट सेक्शन में चल रहे काम के कारण सड़क मार्ग से जाना संभव नहीं था और मेरा कॉलेज 12 किलोमीटर दूर है। मैं इस क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों को जानता था। उनमें से एक गोविंद येवले ने एक पायलट से मुझे कॉलेज तक ले जाने के लिए कहा," ।

 

छात्र ने पीटीआई को बताया- "सभी अनिवार्य सुरक्षा उपकरण पहनने के बाद, वह और हमारे पायलट ठीक पांच मिनट में कॉलेज के पास एक खुले मैदान में उतरने में सफल रहे, वह समय पर अपनी परीक्षा दे पाया क्योंकि उसके दोस्तों को उसका हॉल टिकट, पहचान पत्र और यूनिफॉर्म मिल गया था"। किसान वीर कॉलेज के अधिकारियों ने परीक्षा के बारे में पुष्टि की और बताया कि महांगडे ने परीक्षा दी थी। अब लोग इस जुगाड़ की खूब तारीफ कर रहे हैं। 
 

Related News