26 MARWEDNESDAY2025 6:27:51 PM
Nari

क्या आपके बच्चे को भी दूध पीते ही होती है पॉटी?

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 22 Feb, 2025 01:25 PM
क्या आपके बच्चे को भी दूध पीते ही होती है पॉटी?

नारी डेस्क: नवजात शिशु के माता-पिता के लिए यह अक्सर एक सवाल बन जाता है कि क्या उनका बच्चा मां का दूध पीने के तुरंत बाद पॉटी करता है। क्या इसका मतलब है कि बच्चा पर्याप्त पोषण नहीं पा रहा है? इस पर हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा होना एक सामान्य प्रक्रिया है और इसे लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है।

शिशु का पाचन तंत्र और गैस्ट्रोकोलिक रिफ्लेक्स

बच्चे का पाचन तंत्र बहुत ही संवेदनशील और विकासशील होता है, जिससे कुछ शारीरिक क्रियाएं स्वाभाविक रूप से होती हैं। जब बच्चा मां का दूध पीता है, तो उसका पाचन तंत्र गैस्ट्रोकोलिक रिफ्लेक्स को सक्रिय करता है। यह रिफ्लेक्स पाचन क्रिया को बढ़ावा देता है और बच्चे के दिमाग को सिग्नल भेजता है कि अब उसे पॉटी करने की जरूरत है।

PunjabKesari

नवजात बच्चों का छोटा पेट और तेजी से पाचन

नवजात शिशु का पेट बहुत छोटा होता है, और वह बहुत जल्दी दूध को पचा लेते हैं। इस कारण दूध के पचने के बाद जो बाकी बचता है, वह पॉटी के रूप में निकलता है। इसका मतलब यह है कि शिशु का पाचन तंत्र सही तरीके से काम कर रहा है। खासकर यदि बच्चा ब्रेस्टफीडिंग पर है, तो यह सामान्य प्रक्रिया है।

ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए आयरन क्यों जरूरी? जानिए इसकी कमी से होने वाले रोग

कितनी बार पॉटी करना नॉर्मल है?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जो बच्चे ब्रेस्टफीडिंग करते हैं, वे दिन में 10-12 बार पॉटी कर सकते हैं। यह भी पूरी तरह से सामान्य है। अलग-अलग बच्चों का पाचन तंत्र अलग-अलग तरीके से काम करता है, कुछ बच्चे दूध पीने के तुरंत बाद पॉटी कर देते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से स्वाभाविक है और चिंता का कारण नहीं बननी चाहिए।

PunjabKesari

क्या माता-पिता को चिंता करनी चाहिए?

यदि बच्चा बार-बार और तुरंत पॉटी करता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह पोषण से वंचित हो रहा है। इसके बजाय, यह उसके पाचन तंत्र की सही कार्यप्रणाली का संकेत है। हालांकि, यदि बच्चों में कोई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या दिखती है, तो डॉक्टर से सलाह लेना अच्छा रहेगा।

तो यदि आपका बच्चा दूध पीने के बाद तुरंत पॉटी करता है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो शिशु के पाचन तंत्र के ठीक से काम करने को दर्शाती है। अगर कोई और लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर से संपर्क करें।

Disclaimer: यह जानकारी सामान्य ज्ञान और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह पर आधारित है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या के लिए संबंधित डॉक्टर से सलाह लें।
 
 

 

Related News