26 DECTHURSDAY2024 6:20:18 PM
Nari

LFW2022 Day4: Tarun Tahiliani के लिए रैंप पर उतरीं Kriti Sanon, ब्लैक में बिखेरा फैशन का जलवा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Mar, 2022 11:59 AM
LFW2022 Day4: Tarun Tahiliani के लिए रैंप पर उतरीं Kriti Sanon, ब्लैक में बिखेरा फैशन का जलवा

FDCI x लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन भी डिजाइनर्स का जलवा रहा। वहीं, इस दौरान कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी अपने फैशन का जलवा दिखाया। इसी दौरान एक्ट्रेस कृति सैनन ब्लैक आउटफिट्स में लाइमलाइट ले गई। मशहूर डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी ने FDCI x लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन को धमाकेदार तरीके से पूरा किया। जब उन्होंने अपने लक्ज़री प्रेट कलैक्शन को पेश किया।

कृति सनोन FDCI (फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया) X लैक्मे फैशन वीक 2022 में डिजाइनर तरुण तहिलियानी के लिए शो स्टॉपर बनीं। उन्होंने नेक्सा प्रेजेंट तरुण तहिलियानी के लग्जरी प्रेट को क्लोज किया। उन्होंने कलर कोऑर्डिनेटेड बस्टियर और स्कर्ट ड्रैस पहनी थी, जिसके साथ कृति ने एक स्ट्रैपलेस टॉप वियर किया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

इसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन, रूच्ड डिटेलिंग, स्ट्रक्चर्ड ड्रेपिंग, शीयर पैनलिंग, एसिमेट्रिक हेमलाइन था, जो ड्रैस की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा था। वहीं, ड्रैस के साथ मैचिंग टेक्सचर वाला दुपट्टा कृति की लुक को ग्रेसफुल बना रहा था।

सेमी-शीयर कॉम्बो वाली इस ड्रैस के साथ कृति ने ड्रॉप इयररिंग्स पहने थे। साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप, विंग्ड आईलाइनर, पुल-बैक जेल हेयरडू के साथ अपनी लुक को कंपलीट किया।

ओवरऑल कलैक्शन की बात करें तो उसमें अलग-अलग तरह की ड्रेपिंग स्टाइल को दिखाया गया था। इसके अलावा उनकी कलैक्शन में रीगल साड़ी ड्रेप्स, गाउन, मैटेलिक नंबर, फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेसेस, जैकेट, सिल्क कुर्ता और लहंगे पर अनोखा वर्क देखने को मिला। उनहोंने अपनी कलैक्शन के जरिए अवांट-गार्डे डिजाइन को महत्व दिया।

 

Related News