23 DECMONDAY2024 9:37:18 AM
Nari

24 की उम्र में K-Pop सिंगर Nahee का निधन, लास्ट पोस्ट देख सदमे में गए फैंस

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Nov, 2023 05:08 PM
24 की उम्र में K-Pop सिंगर Nahee का निधन, लास्ट पोस्ट देख सदमे में गए फैंस

मशहूर के- पॉप सिंगर किम नहि ने 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। फैंस उनकी अचानक हुई मौत से सदमे में हैं, वहीं मौत के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

PunjabKesari

परिवार ने साध रखी है चुप्पी

नहि की मौत के कारण के बारे में न तो उनका काम देखने वाली management और ना ही उनके परिवार वालों ने कोई खुलासा किया है। वहीं फैंस सिंगर का इंस्टाग्राम खंगाल रहे हैं और उनकी आखिरी इंस्टा पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ सी लग गई है। ये पोस्ट उन्होंने मौत से एक दिन पहले शेयर किया था। आखिरी पोस्ट में सिंगर ने अपनी मनमोहक सेल्फी और कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके बाद एक ट्रेन यात्रा की झलक दिखाई गई, जिसमें उन्होंने हाल ही में यात्रा की थी। उन्होंने पोस्ट के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा। वहीं फैंस इस खबर के बाद से शोक में डूबे हुए हैं। 

2019 में नहि ने की थी करियर की शुरुआत

नहि ने साल 2019 में सिंगल, ब्लू सिटी के साथ एक इंडी सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। वहीं उन्होंने ब्लू नाइट और ग्लॉमी डेज जैसे ट्रैक दिए। उनका आखिरी काम एकल रोज था, जो 4 महीने पहले रिलीज हुआ था।

PunjabKesari

Related News