कोरियन लड़कियां हमेशा से ही अपनी बेदाग स्किन, शाइनी और चमकदार फेस के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी स्किन को सुंदर दिखाने के लिए बहुत सारे टिप्स फॉलो करती हैं। तभी तो उनकी स्किन बेहद खूबसूरत होती हैं। इसके लिए वह बेहद खास स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल भी करती हैं लेकिन वह कोई बाजारी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घरेलू नुस्खे होते हैं। तो चलिए आज आपको उनकी खूबसूरत स्किन के पीछे राज बताते हैं और कुछ ऐसी होम रेमेडीज़ बताते हैं जिससे आप बेदाग और शाइनी स्किन पा सकती हैं।
शाइनी स्किन के लिए अपनाएं यह कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स
1. ग्रीन टी
ग्रीन टी जितनी हमारी शरीर के लिए सहायक होती है उतनी ही यह स्किन के लिए अच्छी होती है। कोरियन लड़कियां ग्रीन टी का इस्तेमाल अपनी स्किन को शाइनी और खूबसूरत दिखाने में कैसे करती हैं आइए आपको बताते हैं।
. एक कप ग्रीन टी बना लें
. इसे ठंडा होने दें
. ग्रीन टी पानी से चेहरा धोएं
. इससे आपकी स्किन शाइनी बनेगी और साथ ही अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे हैं तो वो भी दूर हो जाएंगे
2. राइस फ्लोर फेस मास्क
बेजान और रूखी पड़ी स्किन के लिए आप राइस फ्लोर का फेस मास्क यूज कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको बस 2 चीजे चाहिए...
. 3 बड़े चम्मच बारीक पिसे चावल के आटा
. इसमें आप एलोवेरा पल्प मिलाएं
ऐसे करें अप्लाई
. इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें
. इसके बाद आप इसे अपने फेस और नाक पर अच्छी तरह से लगाएं
. इसे तकरीबन 1 घंटे के लिए ऐसा ही छोड़ दें
. इसके बाद आप ठंडे पानी से मुंह धो लें और फिर देखिए आपकी स्किन कैसे दिनों में ग्लो करने लगेगी
3. स्ट्रॉबेरी फेस मास्क
स्ट्रॉबेरी हमेशा से हमारी स्किन के लिए काफी असरदार रही है। कोरियन लड़कियां शाइनी स्किन के लिए स्ट्रॉबेरी फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए ...
. स्ट्रॉबेरी का पल्प
. इसमें आप लेमन एसेंशियल फेस ऑइल मिलाएं
. इसके बाद इसमें दही मिलाएं
. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें
. चेहरे पर लगाएं और इसे तकरीबन 25 से 30 मिनट तक ऐसा ही छोड़ दें
. चेहरे को धो लें
. इस फेस मास्क से आपकी स्किन एक दम फ्रेश दिखने लगेगी
4. राइस वॉटर
कोरिया में राइस का इस्तेमाल काफी किया जाता है। इसे खाने के साथ-साथ लड़कियां अपनी स्किन के लिए भी इसके इस्तेमाल करती हैं। इसी राइस से वह फर्मेंटेड राइस वॉटर बनाती हैं जिसका इस्तेमाल वह अपनी स्किन पर करती हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। तो आइए आपको बताते हैं...
. चावल को उबालकर उसके पानी अलग कर लें
. उस पानी को ठंडा करें
. उसे एक अलग बॉटल में भरें
. 2-3 दिन के लिए फर्मेंट होने दें
. इसके बाद आप इसे सुबह-शाम फेस पर अप्लाई करें ।
इसके अलावा कोरियन लड़कियों की खूबसूरती की राज है...
1. सॉल्ट टॉनिक का यूज
2. लेमन जूस
3. डबल क्लीनजिंग
4. स्लिपिंग मास्क
5. फेशियल मसाज