23 DECMONDAY2024 8:13:41 AM
Nari

5 साल की उम्र में ही सीख लिया था संगीत, जानें पंडित शर्मा के जीवन से जुड़ी बातें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 May, 2022 09:43 AM
5 साल की उम्र में ही सीख लिया था संगीत, जानें पंडित शर्मा के जीवन से जुड़ी बातें

संतूर को विश्व भर में पहचान दिलाने वाले विख्यात संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा ने महज पांच वर्ष की आयु में तबला वादक के तौर पर संगीत की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही उन्होंने संतूर को साधना के रूप में अपनाया और फिर सुरों के सफर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह भारत के जानेमाने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे जिन्होंने फिल्मों में भी संगीत दिया था।

PunjabKesari

जम्मू-कश्मीर के मामूली पहचान वाले पारंपरिक वाद्ययंत्र संतूर पर जब शर्मा ने तार छेड़े तो इसे वैश्विक पहचान के साथ ही शास्त्रीय गौरव भी प्राप्त हुआ। वह भारत के जानेमाने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे जिन्होंने फिल्मों में भी संगीत दिया था। यहां तक कि फिल्मी दुनिया के जरिये भी पूरी दुनिया में फैले दिग्गज संगीतकार के प्रशंसकों ने इसका लुत्फ उठाया। बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के साथ शर्मा की जोड़ी को ‘शिव-हरि’ का नाम दिया गया था। इस जोड़ी ने “सिलसिला”, “लम्हे” और “चांदनी” जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया, जिसे काफी पसंद किया गया।

PunjabKesari

जम्मू के निवासी और बनारस घराने से संबंध रखने वाले संगीतकार पंडित उमा दत्त शर्मा के इकलौते बेटे शिवकुमार शर्मा का जन्म के बाद से संगीत से नाता रहा। शर्मा जब सिर्फ पांच साल के थे, तब उनके पिता ने उन्हें तबला वादन के गुर सिखाने शुरू किए। लेखिका इना पुरी द्वारा लिखी गई शर्मा की आत्मकथा 'जर्नी विद हंडरेड स्ट्रिंग्स : माइ लाइफ इन म्यूजिक' में कहा गया, 'जब वह 14 वर्ष के थे, तो एक दिन उनके पिता श्रीनगर से संतूर लेकर लौटे और घोषणा की कि उन्होंने अपने बेटे का वास्तविक पेशा खोज लिया है।'

PunjabKesari

इस पुस्तक के सह-लेखक शिवकुमार शर्मा ने आत्मकथा में कहा, 'वह मेरे पिता थे जोकि हमारे घर में संगीत लेकर आये थे। उनसे पहले, मेरे दादाजी जम्मू एवं कश्मीर के महाराजा राजा प्रताप सिंह के शाही मंदिर में राजपुरोहित थे।' एक युवा संगीतकार के लिए ये बेहद जोखिम भरा था कि वह तबला वादन के गुर बीच में ही छोड़कर इसकी अपेक्षा काफी कम पहचाने जाने वाले वाद्ययंत्र पर ध्यान केंद्रित करे। शुरुआती दौर में आलोचकों ने शास्त्रीय संगीत के लिए संतूर को उपयुक्त करार नहीं दिया, हालांकि, दृढ़ संकल्प वाले शर्मा ने अपनी प्रतिभा के बल पर संतूर को शास्त्रीय प्रस्तुतियों का एक महत्वपूर्ण घटक बना दिया।

PunjabKesari

वर्ष 2013 में राज्यसभा टीवी के शो 'शख्सियत' में साक्षात्कार के दौरान शर्मा ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा था, 'जब मैं सात-आठ साल का था, तब मैंने रेडियो पर बाल कार्यक्रमों के लिए तबला वादन शुरू किया। एक दिन मेरे पिता ने कहा कि मैं आपको यह वाद्ययंत्र (संतूर) सिखाना चाहता हूं। मैंना सोचा कि मुझे यह वाद्ययंत्र क्यों बजाना चाहिए? हालांकि, जब मैंने संतूर बजाना शुरू किया तो रागदारी और तबला का ज्ञान होने का लाभ मुझे मिला।'

 

Related News