22 DECSUNDAY2024 11:50:07 PM
Nari

‘बिग बॉस 14’ में वापसी करने वाली हैं जैस्मिन! एक्ट्रेस से जानें पूरी सच्चाई

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Jan, 2021 12:40 PM
‘बिग बॉस 14’ में वापसी करने वाली हैं जैस्मिन! एक्ट्रेस से जानें पूरी सच्चाई

बिग बॉस 14 से जैस्मिन भसीन का सफर खत्म हो गया है। जैस्मिन के घर से एविक्ट होने पर शो के कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान की आखें भी नम हो गई थीं। वहीं शो से बाहर होने के बाद खबर सामने आई थी कि जैस्मिन बिग बाॅस के घर में फिर से वापसी कर सकती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने शो में वापिस आने को लेकर सच्चाई बताई है। जैस्मिन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सवाल-जवाब किए।

PunjabKesari

इस दौरान एक फैन ने पूछा, क्या आप बिग बाॅस 14 में फिर से वापसी कर रहे हैं? अपने फैन के इस सवाल का जवाब देेते हुए जैस्मिन ने कहा, 'यह सबसे ज्यादा बार पूछा गया सवाल है। अगर मेकर्स मुझे वापस बुला लेंगे तो मैं आप लोगों के लिए वापस जाऊंगी। जैसा कि मैं देख सकती हूं कि आप सभी मेरे मेरे बाहर होने से दुखी हैं। इसलिए हां, मैं सिर्फ अपने फैंस के लिए जाऊंगी।' 

 

एक अन्य ट्वीट में फैन ने कहा, 'आप के एलिमिनेशन ने हम सब को रुला दिया था। भले ही आप बिग बॉस नहीं जीत पाए, लेकिन आपके लिए सलमान सर का रोने से बड़ी कोई जीत नहीं थी। बिग बॉस के इतिहास में सलमान सर कभी किसी के लिए नहीं रोए,  आप भाग्यशाली हैं।'

 

जिसके बाद जैस्मिन ने लिखा, 'आप सबका प्यार ही मेरी जीत है। सलमान सर के लिए मेरे अंदर बहुत प्यार और सम्मान है। उन्होंने हमेशा मेरे साथ एक बच्चे की तरह व्यवहार किया और उन्होंने मुझे ऐसे समझा जैसे कोई मुझे उस घर में कभी नहीं समझता। उनकी आंखों में आंसू देखकर मेरा दिल टूट गया।' 

 

आपको बता दें बिग बाॅस से बाहर निकलने के बाद जैस्मिन अपने घर जाने की बचाए भारती सिंह से मिलने पहुंची थी। इस बारे में जैस्मिन ने एक वेबसाइट को बताया था, 'बिग बाॅस के घर से बाहर होने के बाद मैं बहुत सारी चीजों के बारे में सोच रही थी। यहां तक कि मेरे गेम को लेकर फैंस के क्या रिएक्शन रहे होंगे उसके बारे में भी सोच रही थी। मैं नहीं जानती थी कि घर के बाहर लोग मुझे लेकर क्या सोच रहे हैं। जिस वजह से मैं थोड़ा डाउन महसूस कर रही थी। इसलिए मैंने भारती और हर्ष के घर जाना सही समझा।' 

Related News