12 JANSUNDAY2025 12:16:29 AM
Nari

B'Day Special: आलिया भट्ट की वजह से बदला नाम, बच्चों के डायपर्स तक बदल चुकी है कियारा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 Jul, 2020 12:55 PM
B'Day Special: आलिया भट्ट की वजह से बदला नाम, बच्चों के डायपर्स तक बदल चुकी है कियारा

आज बाॅलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। मुंबई में 31 जुलाई, 1992 को पैदा हुई कियारा का ताल्लुक किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है। कियारा के पिता फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे। लेकिन जब उन्होंने आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' देखी तो उन्होंने कियारा को फिल्मों में काम करने की इजाजत दे दी। फिल्मों में करने से पहले कियारा अपनी मां के प्री-स्कूल में जाॅब करती थी।

बच्चों के डायपर्स भी बदल चुकी है कियारा 

इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था। हर टीचर की तरह कियारा भी स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी और उनके साथ खेलती थी। यहां तक के जरूरत पड़ने पर वह बच्चों के डायपर्स तक बदलती थीं। कियारा को बच्चे काफी पसंद है और उन्होंने खुद जाहिर करते हुए कहा था कि जब उनका बच्चा होगा तो वह उसे लेकर काफी उत्साहित होगी। 

PunjabKesari

आलिया भट्ट की वजह से बदला नाम

शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि कियारा का असली नाम आलिया था। जी हां, फिल्मों में आने से पहले कियारा का नाम आलिया आडवाणी था। लेकिन सलमान खान ने कियारा को नाम बदलने के लिए कहा क्योंकि तब आलिया भट्ट पहले से स्टार बन चुकी थी। ऐसे में एक जैसा नाम होने के कारण होने वाले दिक्कत के चलते कियारा ने अपना नाम बदल लिया। 

PunjabKesari

'कबीर सिंह' से लाइमलाइट में आई 

कियारा ने फिल्म 'फुगली' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। लेकिन ये फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'एमएस धोनी' में सुशांत सिंह राजपूत की पत्नी यानि साक्षी धोनी का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने कियारा की किस्मत का सितारा चमका दिया। जिसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आई। शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' में प्रीति का किरदार निभाकर कियारा एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई। 

PunjabKesari

इस फिल्म एक सीन के कारण काफी विवाद भी हुआ था। उस समय भी कियारा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं अगर बात करें कियारा के वर्कफ्रंट की तो वे जल्द ही फिल्म 'लक्ष्मी बम', 'इंदू की जवानी', 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाली है।

Related News