एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से लाखों लोगों के दिलों में राज करती है। कैटरीना जब भी कही जाती है तो एक शख्स साए की तरह उनके साथ रहता है और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका बॉडीगार्ड है। कैटरीना के बॉडीगार्ड का नाम दीपक सिंह है। लुक की बात करें तो दीपक किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं लगता और उनकी सैलरी भी करोड़ों में है। चलिए आपको बताते है कौन है दीपक सिंह?
क्रिकेटर बनना चाहते थे दीपक
दीपक का जन्म आगरा में हुआ और वो एयर फोर्स ऑफिसर के बेटे है। आगरा में ही उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी की और साल 1999 में वो मुंबई शिफ्ट हो गए। वे बॉडीगार्ड नहीं बल्कि क्रिकेटर बनना चाहते थे। एक इंटरव्यू में दीपक ने कहा था- 'मैं क्रिकेट समर कैंप में शामिल होने मुंबई आया था। मैंने चंद्रकांत पंडित के अंडर रहकर ट्रेनिंग ली थी लेकिन दुर्भाग्य था कि मैं कॉलेज लेवल क्रिकेट तक ही खेल पाया और लीग की एंट्री पास नहीं कर पाया। मैंने देर से शुरुआत की थी जबकि बच्चे स्कूल से ही खेलना शुरू कर देते हैं.'
रोनित रॉय की सलाह से बने बॉडीगार्ड
जब दीपक को कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने अपने जीजा व एक्टर रोनित रॉय से सलाह मांगी। रिपोर्ट्स की मानें तो रोनित की शादी दीपक की बड़ी बहन नीलम से हुई है। रोनित ने दीपक को गाइड किया। दीपक ने Ace Security नाम की कंपनी ज्वाइन कर ली। दीपक का फर्स्ट ऑन-फील्ड असाइनमेंट संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में बतौर डोरमैन था। दीपक कहते हैं- 'मैंने स्क्रैच से काम सीखना शुरू किया था। मैं दरवाजे पर खड़े होकर लोगों के लिए दरवाजे खोलता था। सीनियर्स को फील्ड पर देखकर एक साल के अंदर बहुत कुछ सीखा. मॉरिशस में जी सिने अवॉर्ड्स के दौरान रानी मुखर्जी को गार्ड करना मेरा पहला बड़ा असाइनमेंट था.'
दिखने में किसी बॉलीवुड एक्टर से नहीं कम
इसके बाद दीपक को बड़े प्रोजेक्ट मिलने लगे। उन्होंने सुपरस्टार आमिर खान, शिल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख जैसे के फंक्शन संभालने शुरू किए। अच्छे कद काठ के कारण अक्सर लोग दीपक को मॉडल समझ लेते है। अपने पहरावे को लेकर दीपक ने कहा था कि 'मैं दूसरों से अलग दिखना चाहता हूं. अच्छे पहनावे भी आपको भीड़ से अलग दिखाता है. अगर आप नॉर्मल सफारी पहनते हैं तो लोग अपने आप समझ जाते हैं कि ये शख्स सिक्योरिटी गार्ड है. तो आपको VVIP के साथ सफर के दौरान प्रेजेंटेबल दिखना जरूरी है. आपको उनके साथ घुलना होता है.'
बता दें कि दीपक को कई ऑफर्स भी मिल चुके है लेकिन वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहते। उनका कहना है कि वो अपनी फील्ड का शाहरुख खान बनना चाहते है। दीपक सिंह की सैलरी की बात करें तो वो इसके लिए 1 करोड़ रुपये सालाना चार्ज करते हैं और कैटरीना कैफ के लिए यह एक बहुत बड़ा अमाउंट नहीं है। बता दें कि कैटरीना इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है वो भी अपनी शादी को लेकर। करीना जल्द ही विक्की कौशल के साथ सात फेरे लेने वाली है।