23 DECMONDAY2024 1:23:47 PM
Nari

आयरिश सिंगर Sinead O'Connor के निधन की खबर से टूट गई करीना, लिखा- आपसे कोई कम्पेरिजन नहीं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Jul, 2023 11:29 AM
आयरिश सिंगर Sinead O'Connor के निधन की खबर से टूट गई करीना, लिखा- आपसे कोई कम्पेरिजन नहीं

जिसे हम सबसे ज्यादा पसंद करते हैं उसे लेकर हम चाहते हैं कि उन्हें कभी कुछ ना हो। लेकिन किसी का जाना हमारे हाथ में नहीं है। आयरिश गायक और गितकार सिनैड मैरी को लेकर भी ऐसा ही हुआ, उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को बड़ा झटका  दे दिया है।  एक्ट्रेस करीना कपूर भी इस खबर से टूट गई है।

PunjabKesari
 'नथिंग कंपेयर्स 2 यू' गाने से दुनियाभर में धूम मचाने वाली सिनैड ओ'कॉनर ने 56 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। आयरिश सिंगर के परिवार ने आधिकारिक बयान में कहा- “बहुत दुख के साथ हम अपने प्रिय सिनैड के निधन की घोषणा करते हैं। उसका परिवार और दोस्त तबाह हो गए हैं और उन्होंने इस कठिन समय में गोपनीयता का अनुरोध किया है।”

PunjabKesari
इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस सदमे में है।  अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, कैटरिओना बाल्फ़, संगीतकार ब्रायन एडम्स के साथ-साथ आयरिश प्रधान मंत्री और आयरिश राष्ट्रपति सहित कई दिग्गजों ने सिंगर के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। करीना कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सिनैड के लिए एक खास पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-, 'आपसे किसी का कम्पेरिजन नहीं है... आप लीजेंड हैं.'। 

PunjabKesari

बता दें कि सिनैड ही वो सिंगर थीं जिन्होंने 1990 के दशक में महिला सिंगर्स के प्रति लोगों की सोच बदल दी थी। उन्होंने 2018 में इस्लाम धर्म अपनाने के बाद अपना नाम शुहदा सदाकत रख लिया था। 17 साल के बेटे की मौत के बाद वह काफी टूट गई थी और उन्होंने अपने सांसारिक जीवन को समाप्त करने की घोषणा कर दी थी। 

Related News