22 DECSUNDAY2024 11:54:31 AM
Nari

फैमिली के साथ Ranbir-Alia ने की जमकर मस्ती, देखें Inside Pics

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 Jan, 2023 02:05 PM
फैमिली के साथ Ranbir-Alia ने की जमकर मस्ती, देखें  Inside Pics

बॉलीवुड की मशहूर कपूर फैमिली फिल्मों के साथ-साथ लाइफ एन्जॉय करने के लिए भी जानी जाती है। चाहे राज कपूर का दौर रहा हो या फिर करीना कपूर, रणबीर कपूर को हो। अक्सर ये फेस्टिवल  पर इक्ट्ठे होते हैं। कई बार तो बिना खास मौके के ही गेट-टुगेदर करते रहते हैं। एक बार फिर कपूर फैमिली की धमाल मचाती तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

करिश्मा कपूर ने शेयर की फैमिली टाइम की तस्वीरें

करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर हाउस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरें में आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, आदर जैन, सैफ अली खान, करीना कपूर, श्वेता बच्चन अपनी बिटिया नव्या, बेटे अगस्तय नंदा संग पहुंची थी। सब खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पूरा कपूरा खानदान हाउस पार्टी करने के लिए एक छत के नीचे इकट्ठा हुआ था। रीना कपूर और आदर जैन समेत सभी स्माइल करते हुए कैमरे की तरफ देख रहे हैं।

PunjabKesari


करिश्मा कपूर ने ब्लर तस्वीरें शेयर कर फैंस को इस पार्टी की झलक दिखाई तो करीना कपूर ने इस फैमिली के साथ बेस्ट नाइट बताया है। करिश्मा ने पार्टी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर हार्ट इमोजी के साथ तस्वीरें शेयर की। कपूर खानदान की इस हाउस पार्टी में छोटे-बड़े सभी नजर आए। नहीं दिखीं तो रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, वह नहीं आ पाईं थी। करिश्मा के पोस्ट पर रिद्धिमा ने लिखा ‘मेजर Fomo’, जिस पर रिप्लाई देते हुए करिश्मा ने लिखा ‘हमने तुम्हें मिस किया’।

PunjabKesari

सैफ ने हाथ में वाइन लेकर दिया पोज

वहीं सैफ अली खान अपने हाथ में वाइन की ग्लास लिए रणबीर कपूर और करीना कपूर के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं। कपूर फैमिली की मस्ती भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कपूर फैमिली के इस मस्ती भरे अंदाज वाली तस्वीरों को देखकर फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari

Related News