काॅमेडी किंग कपिल शर्मा का शो कोरोना वायरस के कारण लगे लाॅकडाउन की वजह से बंद है। कपिल ने इस शो के जरिए लोगों को हंसाया भी और उनके दिल में अपने लिए अलग जगह भी बनाई। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब उनके फैन हैं। अब हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक 82 साल की फैन की तस्वीर शेयर कर उनका आभार व्यक्त किया है।
दरअसल, कपिल शर्मा को एक यूजर ने ट्विटर पर टैग करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने अपनी 82 साल की दादी की एक फोटो शेयर की थी। जिसमें वो बिस्तर पर लेटे हुए लैपटॉप में कपिल शर्मा का शो देख रही हैं। उनकी सेहत पूरी तरह से ठीक नहीं होने के कारण वो बिस्तर पर लेटी हैं। यूजर ने अपनी दादी की ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी 82 साल की दादी अभी-अभी अस्पताल से वापस आई हैं और सबसे पहले उन्होंने कपिल शर्मा का शो देखने के लिए कहा। इस तरह का आशीर्वाद पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है। धन्यवाद सर।'
इस ट्वीट के जवाब में कपिल शर्मा ने लिखा, 'प्लीज अपनी दादी को हाथ जोड़कर मेरा प्रणाम कहना। भगवान उन्हें अच्छी सेहत और खुशियां दें।'
बता दें कि कुछ शर्तों के साथ फिल्म, टीवी शो की शूटिंग शुरू करने की इजाजत मिल गई है। कहा जा रहा है कि जल्द ही कपिल शर्मा शो की शूटिंग भी शुरू होने की जा सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपिल अपने शो के नए एपिसोड की शूटिंग 24 जून से शुरू कर सकते हैं।