कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। लेकिन कईं बार क्वीन कंगना की कुछ बातें उन्हीं पर ही भारी पड़ जाती हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल इन दिनों किसान लगातार सड़कों पर अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि बिल के खिलाफ किसान लगातार आवाज उठा रहे हैं। इस बिल के आने के बाद आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स ने भी ट्वीट किया। इसमें एक्ट्रेस कंगना का नाम भी शामिल है।
कंगना के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दरअसल इस बिल पर कंगना रनौत ने भी ट्वीट किया था और अब उनका यही ट्वीट उन्हींं पर भारी पड़ गया है। कंगना के इसी ट्वीट को लेकर अब कर्नाटक में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल बीते कुछ दिनों से कर्नाटक के तुमकुर जिले के किसान कंगना के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब कर्नाटक पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
खबरों की मानें तो तुमकुरु के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने 9 अक्टूबर पुलिस को वकील एल. रमेश नाइक की शिकायत पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया। वहीं इस पर वकील एल रमेश नाइक का कहना है ,' कंगना रनौत ने किसान बिल पर बयान देकर गलती की है। वह जो भी कर रही हैं एक दम गलत है। जब भी किसान किसी पॉलिसी के खिलाफ सड़क पर उतर रहे हैं तो क्या इसका मतलब है कि वे आंतकी है। मैनें खुद कईं प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया है तो क्या मैं एक आंतकवादी हूं? मुझे इस मुद्दे पर उनकी सफाई चाहिए।'
कंगना के किया था ट्वीट
आपको बता दें कंगना ने पीएम मोदी की एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ' प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझ बनने की ऐक्टिंग करे... उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं... CAA से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गयी मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी।'