23 DECMONDAY2024 12:17:52 AM
Nari

Zomato डिलीवरी ब्वॉय के सपोर्ट में आई काम्या, बोलीं- उम्मीद है उसे न्याय मिलेगा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 Mar, 2021 11:14 AM
Zomato डिलीवरी ब्वॉय के सपोर्ट में आई काम्या, बोलीं- उम्मीद है उसे न्याय मिलेगा

पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु के जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का मामला काफी सुर्खियां में हैं जिसपर सभी लोग अपनी-अपनी राय दे रहे है। बीते दिनों इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने डिलीवरी ब्वॉय का समर्थन किया था। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है। परिणीति की तरह काम्या ने भी डिलीवरी ब्वॉय का सपोर्ट किया है। 

PunjabKesari

काम्या ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है। ट्वीट कर काम्या ने लिखा, 'आंखें सब कहती हैं। मुझे लगता है कि जोमाटो डिलीवरी ब्वॉय कामराज निर्दोष है और मुझे उम्मीद है कि उसे न्याय मिलेगा। इसके साथ ही काम्या ने जौमैटो को टैग कर अपील करते हुए कहा कि कामराज से उसकी नौकरी न छीने।' 

यहां देखें काम्या का पोस्ट

 

परिणीति चोपड़ा ने की जांच की मांग

इससे पहले परिणीति चोपड़ा ने डिलीवरी ब्वॉय का सपोर्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा था, 'जोमेटो इंडिया, कृपया सच की जांच करें और सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट करें। अगर ये शख्स मासूम है (मेरा मानना है कि वह है) तो महिला को सजा दिलाने में हमारी मदद करें। यह अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है। प्लीज मुझे बताएं कि मैं कैसे मदद कर सकती हूं।' 

 

गौरतलब है कि मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट हितेशा चंद्रानी ने जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय पर आरोप लगाते हुए कहा ता कि खाना डिलीवर करने आए कामराज ने उसके साथ बदतमीजी की और साथ ही उस पर हमला भी किया। जिस के चलते उनकी नाक पर चोट आई है। हितेशा के आरोपों के बाद कामराज को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है। उसका कहना है कि सबसे पहले हितेशा ने उस पर हमला किया था। 

Related News