22 DECSUNDAY2024 9:24:26 PM
Nari

बिजनेसमैन राज की गिरफ्तारी पर KRK ने लिए मज़े, कहा-  'कुंद्रा भैया-शिल्पा भाभी की जय'

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 21 Jul, 2021 02:21 PM
बिजनेसमैन राज की गिरफ्तारी पर KRK ने लिए मज़े, कहा-  'कुंद्रा भैया-शिल्पा भाभी की जय'

पोर्न फिल्में बनाने के आरोपों में घिरे बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों खूब सुर्खियों में है। बाॅलीवुड इंडस्ट्री में भी राज कुंद्रा को लेकर काफी हलचल मची हुई है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही बाॅलीवुड के कई सेलेब्स अपना बयान दे चुके हैं राखी सांवत से लेकर मीका सिंह तक का कहना है कि राज ऐसा काम नहीं कर सकते वह अच्छे इंसान है। लेकिन वहीं अब इस मामले में  कमाल राशिद खान यानि की केआरके का बयान सामने आया है। 

PunjabKesari

 दुनिया भर में पोर्न की लाइव स्ट्रीमिंग करने जा रहे थे कुंद्रा भैय्या
दरअसल, KRK ने ट्वीट कर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर तंज कसा है। कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर लिखा- मुंबई पुलिस के अनुसार, राज कुंद्रा पॉर्न इंडस्ट्री के स्पष्ट राजा बनने की प्लानिंग कर रहे थे, वे दुनिया भर में पोर्न की लाइव स्ट्रीमिंग करने जा रहे थे। वाह, क्या प्लान है।  कुंद्रा भैय्या की जय हो। शिल्पा भाभी की जय हो। 

PunjabKesari

वहीं कमाल राशिद खान के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें सपोर्ट करते हुए नज़र आए। वहीं, फैंस शिल्पा से भी काफी नाराज दिख रहे हैं।

जानकारी के लिए आपकों बतां दें कि राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

According to Mumbai police #RajKundra was planning to become undisputed King of porn industry. He was going to start live streaming of porn around the world. Waaah! Kya Plan hai! Kundra Bhayya Ki Jai Ho! Shilpa Bhabhi Ki Jai Ho!

— KRK (@kamaalrkhan) July 21, 2021

राज का वायरल हुआ यह ट्वीट, क्यों पैसा देकर कैमरे पर सेक्स करना कानूनी है?
वहीं दूसरी तरफ, राज की गिरफ्तारी के बाद उनके द्वारा 9 साल पहले किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है।दऱअसल,  राज कुंद्रा ने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि ओके तो बात करते हैं पोर्न वर्सेज प्रोस्टीट्यूशन की, क्यों पैसा देकर कैमरे पर सेक्स करना कानूनी है? कैसे ये एक दूसरे से अलग है??

PunjabKesari

बतां दें कि राज कुंद्रा ने ये ट्वीट 29 मार्च 2012 को किया था वहीं राज कुंद्रा Hotshots नाम का ऐप चलाते थे, जिससे वह रोज 1 से 10 लाख रुपए कमाते थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।

Related News