27 DECFRIDAY2024 10:31:26 AM
Nari

'तारक मेहता' फेम Jennifer Mistry ने 15 साल बाद छोड़ा शो, प्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप

  • Edited By palak,
  • Updated: 11 May, 2023 03:23 PM
'तारक मेहता' फेम Jennifer Mistry ने 15 साल बाद छोड़ा शो, प्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप

टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता के प्रति लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह है। सालों से लोग इस सीरियल को फॉलो कर रहे हैं। इसके अलावा भी सीरियल आए दिन विवादों से घिरा रहता है। यहां कुछ समय पहले शैलेश लोढ़ा ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ पैसों का भुगतान न करने के बारे में केस दर्ज करवाया था अब वहीं शो के एक और कलाकार ने भी प्रोड्यूसर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है।   

दो महीने पहले छोड़ दिया था शो 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर ने दो महीने पहले शो की शूटिंग बंद कर दी थी। उन्होंने आखिरी बार 7 मार्च को शूटिंग की थी और उनका दावा है था कि सोहेल और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज ने उनका अपमान किया है जिसके कारण उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा है। इस मामले में एक्ट्रेस ने पहले कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया लेकिन कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने कहा कि - हां मैंने शो छोड़ दिया है यह सही है कि मैंने इस साल 7 मार्च को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए अपना आखिरी एपिसोड शूट किया था मुझे सेट छोड़ना पड़ा क्योंकि मिस्टर सोहेल रमानी और अन्य कार्यकारी निर्माता जति बजाज के हाथों मुझे अपमान का सामना करना पड़ा था। 

PunjabKesari

सेट पर हुई जबरदस्ती 

जेनिफर ने शो पर अपने आखिरी दिन के बारे में बात करते हुए बताया कि - '7 मार्च को मेरी शादी की सालगिरह और होली थी मैंने उनसे काम से छुट्टी लेकर जानाने के लिए चार बार पूछा वह मुझे जाने ही नहीं दे रहे थे। सोहेल ने मेरी कार को रोकने की कोशिश की और मुझे सेट से बाहर नहीं जाने दिया, मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो के लिए काम किया है आफ मेरे साथ जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी भी दी, मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत भी दर्ज करवाई है।'  

सबके सामने कह दिया गेट आउट 

इसके बाद जेनिफिर ने बताया कि - '7 मार्च को मैंने होली के लिए आधे दिन की छुट्टी मांगी और कहा कि या तो मुझे 2 घंटे के लिए घर जाने दें क्योंकि मेरी बेटी मेरा इंतजार कर रही है। उन्होंने सबके साथ एडजस्टमेंट की सिवाए मेरे। मैंने महसूस किया कि ये जगह महिलाओं के काम करने के लिए नहीं है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने मुझे सबके सामने चार बार गेट आउट कहा मेरे साथ बुरी तरह से बात की। क्रिएटिव पर्सन ने मेरी गाड़ी को रोका और यह सब बातें सीसीटीवी कैमरा में कैद हैं। यह 7 मार्च को हुआ मुझे लगा कि ये लोग मुझे कॉल करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।' 

PunjabKesari

लगाया पैसे ऐंठन का आरोप 

जेनिफर ने आगे बताया कि - '4 अप्रैल को  मैंने उन्हें व्हाट्सएप पर जवाब दिया की मेरा यौन उत्पीड़न हुआ है, मैंने एक ड्राफ्ट भेजा और उन्होंने मुझे यह कहते हुए लौटा दिया कि मैं उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही हूं। मैंने उस दिन एक फैसला किया कि अब तो मुझढे सार्वजनिक माफी चाहिए। मैंने एक वकील की मदद ली और 8 मार्च को असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज को नोटिस भेजा है। मुझे अभी तक इस बात पर कोई जवाब नहीं मिला है लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की जांच भी कर रहे होंगे।' 

असित मोदी पर लगाए गंभीर आरोप 

इसके अलावा जेनिफर ने यह आरोप लगाया है कि - 'असित मोदी ने पहले भी कई बार मेरे साथ यौन संबंध बनाए हैं। शुरुआत में मैंने काम खोने के डर से सारे बयानों को नजरअंदाज किया लेकिन अब बहुत हो गया मैं जीत गई  अब और नहीं सह सकती। उन्होंने मुझे सेट पर जबरदस्ती रोकने की कोशिश की । गेट बंद कर दिया मुझे बाहर नहीं जाने दिया।  मैंने एक वकील को काम पर रखा है और मुझे पता है कि मुझे बहुत जल्दी ही न्याय मिलेगा।'  

PunjabKesari

Related News