23 DECMONDAY2024 8:30:02 AM
Nari

जावेद ने घसीटा कंगना को कोर्ट तक, अब अकाली दल ने भी भेजा लीगल नोटिस!

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 04 Dec, 2020 01:19 PM
जावेद ने घसीटा कंगना को कोर्ट तक, अब अकाली दल ने भी भेजा लीगल नोटिस!

एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त बॉलीवुड गिलायारों का हॉट टोपिक बनी हुई है जिसके पीछे एक नहीं बल्कि 2-2 वजह है। हर मुद्दे पर अपनी टांग अड़ाने वाली कंगना इस बार पूरी पंजाबी इंडस्ट्री के निशाने पर हैं क्योंकि इस वक्त उनकी बहस पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ से छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी कंगना से अपना पल्ला झाड़ चुकी हैं। खबरों के मुताबिक, उनके खिलाफ कई केस दर्ज होने और लीगल नोटिस भेजे जाने की बाते सामने आ रही है। जहां जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि के केस में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया, वहीं अब DSGMS ने किसानों के खिलाफ 'अपमानजनक' ट्वीट करने पर उन्हें लीगल नोटिस भेजा है जिसके बाद कंगना ने भी ट्वीट किया और कहा कि लगता है कि अब ये लोग मुझे महान बनाकर ही दम लेंगे। तो चलिए जानते है क्या पूरा मामला... 

कंगना के खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत 

दरअसल, जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। जावदे ने कंगना पर मानहानि और बेबुनियाद कमेंट करने का आरोप लगाया था। दरअसल कंगना ने टीवी इंटरव्यू में कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी दी थी। इसलिए जावेद ने अपनी शिकायत में कहा कि वह बीते 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और कंगना रनौत के बयान से उनकी छवि को ठेस पहुंची है। 

PunjabKesari

जावेद के मानहानि केस में बयान के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कर लिखा, 'अकेली महिला बॉलीवुड के सुसाइड गैंग, ड्रग माफिया, फांसीवादी सरकार, टुकड़े गैंग के खिलाफ लड़ रही है। हो सकता है मैंने एक कठिन जिंदगी चुनी हो लेकिन यह सम्मान की बात है कि मैंने राष्ट्र को हमारी एकता और अखंडता के सभी खतरों के खिलाफ जगाने का काम किया।' 

अकाली दल ने भेजा कंगना को लीगल नोटिस

कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'फिल्म माफिया ने मेरे खिलाफ कई केस किए हैं, बीती रात जावेद अख्तर ने एक और केस कर दिया, महाराष्ट्र सरकार हर घंटे एक केस करती है अब पंजाब में कांग्रेस ने भी ये गैंग जॉइन कर लिया है। लगता है मुझे महान बनाकर दम लेंगे।' 

 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि कंगना ने किसान प्रोटेस्ट में शामिल बुजुर्ग दादी का मजाक उड़ाया था जिसके बाद उन्हें कई पंजाबी स्टार्स ने खूब सुनाया और उन्हें माफी मांगने की हिदायत भी दी लेकिन कंगना ने झुकने के बजाए सबको पटलवार दिया जिसके बाद उनके ट्वीट अकाउंट को भी स्पेंड करके मांग उठी। अब उनको किसानों के खिलाफ 'अपमानजनक' ट्वीट्स के चलते अकाली दल की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया है, जिसके जवाब में उन्होंने यह ट्वीट किया है।

PunjabKesari

बता दें कि अक्टूबर, 2020 में कर्नाटक के तुमकुर में कंगना के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। उन पर किसानों के अपमान का आरोप लगा था। इसके बाद मुंबई में 2 और केस हुए। इनमें कंगना पर धर्म के आधार पर नफरत फैलाने और अदालत का अपमान करने का भी आरोप लगा था। एक के बाद एक कंगना के खिलाफ केस होते जा रहे हैं लेकिन क्वीन है कि पीछे हटने का नाम ही नहीं ले रही है। अब देखना यह कि पंजाबी और बॉलीवुड स्टार्स से पंगा लेने के बाद भी कंगना इंडस्ट्री में टिकी रहती है या नहीं? 

Related News