22 DECSUNDAY2024 11:21:10 PM
Nari

जाह्नवी ने पहनी ऐसी ड्रेस, भड़के यूजर्स बोले- मां कैसी और बेटी कैसी निकली...

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 Feb, 2021 06:41 PM
जाह्नवी ने पहनी ऐसी ड्रेस, भड़के यूजर्स बोले- मां कैसी और बेटी कैसी निकली...

इन दिनों जाहन्वी कपूर अपनी अपकमिंग मूवी Roohi की प्रमोशन में बिजी है, प्रमोशन के लिए जाहन्वी हर बार नए लुक में नजर आ रही है। हाल ही में जाहन्वी सिल्वर बेकलेस टॉप में फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची लेकिन चर्चा में भी आ गई जिसकी वजह लोगों में उनके प्रति गुस्सा है।

PunjabKesari

जी हां, लोग जाहन्वी को ऐसे कपड़ों में देखकर बोले- ये लड़की क्या करना चाहती है। इसकी मां कैसी थी और ये कैसी है! 

 

PunjabKesari

 

वहीं दूसरे ने लिखा-जाहन्वी नोरा फतेही बनने की क्यों कोशिश कर रही है। 

 

PunjabKesari

 

एक ने कहा-मां के मरने के बाद ये हालत हो गई है इसकी। 

 

PunjabKesari

 

एक ने लिखा- Flop ड्रेसिंग सेंस। 

 

PunjabKesari

 

एक ने उनके चेहरे पर कमेंट करते हुए लिखा- Frog Face 

 

PunjabKesari

 

जबकि कईयों ने उन्हें Plastic Beauty और Plastic Body कहकर ट्रोल किया। यूजर बोला- इंडस्ट्री में आने से पहले ही पूरी प्लास्टिक सर्जरी करवाकर आई है लेकिन एक्टिंग बकवास है। 

 

PunjabKesari

 

दूसरे यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि- जाह्नवी हर दिन 2 Kg मेकअप इस्तेमाल करती है और तो और अपने Butt को प्लास्टिक सर्जरी से शेप दिया है। 

 

PunjabKesari

 

बता दें कि पहली बार नहीं इससे पहले भी जाह्नवी वेस्टर्न कपड़ों में नजर आई है। जाहन्वी कपूर ज्यादातर वेस्टर्न में ही नजर आती है। खास बात है कि उनका फैशन भी एवरग्रीन है। चलिए डाल लेते है जाहन्वी की ड्रेसेज पर झलक...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News