05 DECFRIDAY2025 6:39:31 PM
Nari

जाह्नवी कपूर की रैंप वॉक बनी चर्चा का विषय, खूबसूरत लहंगा भी न बचा सका ट्रोलिंग से

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 29 Jul, 2025 02:28 PM
जाह्नवी कपूर की रैंप वॉक बनी चर्चा का विषय, खूबसूरत लहंगा भी न बचा सका ट्रोलिंग से

 नारी डेस्क: इंडिया कॉउचर वीक 2025 में जाह्नवी कपूर ने जब रैंप पर वॉक की, तो हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं। उन्होंने डिज़ाइनर जयंती रेड्डी के कलेक्शन से एक खूबसूरत ब्लश पिंक लहंगा पहना था, जिसमें वो किसी अप्सरा जैसी लग रही थीं। लेकिन उनके स्टनिंग लुक के बावजूद, एक बार फिर जाह्नवी अपनी रैंप वॉक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।

 किस डिजाइनर के लिए वॉक की जाह्नवी ने?

हर बार की तरह इस बार भी लोगों को लगा कि जाह्नवी मनीष मल्होत्रा के लिए वॉक करेंगी, लेकिन उन्होंने इस बार जयंती रेड्डी के लिए रैंप वॉक की। उनका आउटफिट बेहद ट्रेडिशनल और ग्लैमरस था, जिसमें ट्रेडिशनल टच के साथ मॉडर्न स्टाइल भी देखने को मिला।

 कैसा था जाह्नवी का लहंगा?

जाह्नवी ने जो ब्लश पिंक लहंगा पहना, उसमें बेहद बारीक एम्ब्रॉयडरी और ग्लिटर वर्क किया गया था। लहंगे का फिश कट स्टाइल उनकी कर्वी बॉडी को खूबसूरती से उभार रहा था। वहीं, नीचे के हिस्से में सफेद धागों से बेल-बूटों की सुंदर डिजाइन थी। लहंगे में क्रिस्टल, सीक्वेंस और मोतियों की डिटेलिंग ने इसे और खास बना दिया।

 ब्लाउज की डिजाइन ने बढ़ाया लुक का चार्म

उनके कट-आउट कोल्ड शोल्डर ब्लाउज की डीप नेकलाइन और उस पर बना मोर और फूलों वाला वर्क किसी भी फैशन लवर का दिल जीत सकता है। इस पर क्रिस्टल और थ्रेड वर्क किया गया था, जो बेहद नाजुक और खूबसूरत लग रहा था।

  दुपट्टा बना लुक का हाइलाइट

जाह्नवी के लुक में दुपट्टा सबसे ज्यादा आकर्षक रहा। उसमें भी वही बारीक कढ़ाई और मोतियों वाला बॉर्डर था। उन्होंने इसे क्लासिक अंदाज़ में ड्रेप किया था, जिससे उनका लुक और भी रॉयल लग रहा था। लंबा दुपट्टा उनके पूरे आउटफिट में ट्रेल का इफेक्ट ला रहा था।

ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह दिखने लगे ये लक्षण तो समझ लें Diabetes बॉर्डर लाइन पर...

 एसेसरीज़ ने दिया फाइनल टच

लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी ने गले में चमचमाता फ्लोरल चोकर और मैचिंग राउंड इयररिंग्स पहने थे। हाथ में बैंगल्स या ब्रेसलेट की जगह उन्होंने काले धागे वाला स्टाइलिश टच रखा।

 फिर ट्रोल हो गईं जाह्नवी की रैंप वॉक

जितनी तारीफ उनके आउटफिट की हुई, उतनी ही ट्रोलिंग उनकी रैंप वॉक को लेकर भी हुई। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने लिखा- "बहन तुझसे ना हो पाएगा।" "किम कार्दशियन बनने की कोशिश कर रही है।" "इतनी खूबसूरत होकर भी वॉक नहीं आती?" पहले भी जाह्नवी को रैंप वॉक के चलते ट्रोल किया गया है। फैन्स का मानना है कि उनकी चाल में कॉन्फिडेंस और प्रोफेशनल मॉडल्स जैसी ग्रेस की कमी है।

जाह्नवी कपूर ने अपने ट्रेडिशनल लुक से रैंप पर खूब लाइमलाइट बटोरी, लेकिन वॉक पर फिर सवाल खड़े हो गए। हालांकि उनकी खूबसूरती और आउटफिट की तारीफ करना न भूलें, क्योंकि उन्होंने इंडियन फैशन को बहुत ही एलिगेंट ढंग से पेश किया।  

Related News