नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत, जो ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज से मशहूर हुए, के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता के पिता, दयानंद अहलावत, का हाल ही में निधन हो गया। इस खबर की पुष्टि जयदीप की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी करके की है।
जयदीप अहलावत के पिता का निधन
जयदीप अहलावत की टीम ने बयान में लिखा,
"हमें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि जयदीप अहलावत के प्रिय पिता का निधन हो गया है। अभिनेता इस कठिन समय में अपने होमटाउन के लिए रवाना हो गए हैं। परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में अपनी प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है। हम आपकी प्रार्थनाओं और सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं।"
खबरों के अनुसार, जयदीप के पिता का अंतिम संस्कार हरियाणा स्थित उनके गांव में किया जाएगा।
पिता के करीब थे जयदीप अहलावत
जयदीप अपने पिता के बेहद करीब थे। उन्होंने कई बार इंटरव्यू में अपने पिता के साथ अपने गहरे रिश्ते का जिक्र किया है। हालांकि, वे उनसे थोड़ा डरते भी थे। जयदीप ने यह बताया था कि उनके पिता स्कूल मास्टर थे और अब रिटायर हो चुके थे। उनकी मां भी एक स्कूल टीचर थीं।
पिता ने दिया एक्टर बनने में पूरा साथ
जयदीप ने बताया था कि उनके एक्टर बनने के सपने को पूरा करने में उनके पिता ने बहुत साथ दिया। उनके समर्थन और प्रोत्साहन के बिना वे इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते।
‘पाताल लोक 2’ को लेकर चर्चा में हैं जयदीप
जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इसका टीजर रिलीज़ किया गया है, और फैंस इस सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ‘पाताल लोक 2’ 17 जनवरी 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
इस दुखद घड़ी में जयदीप अहलावत और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं और प्रार्थनाएं।