आज यानि 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है। योग एक ऐसी प्राचीन पद्धति है जो तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने में मदद करती है। इस मौके पर सेलेब्स हो या कोई राजनीतिक हस्ती, हर कोई योग से होने वाले फायदे और उनके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं। योग दिवस के इस अवसर पर बाॅलीवुड सेलेब्स ने योग करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा, आज #InternationalYogaDay मनाते हुए #DailyYogaWithMe - #Vrikshasana के लिए मेरे साथ शामिल हों। यह आपके पैरों और शरीर के निचले हिस्से की मांसपेशियों को मजबूत करने और आपके न्यूरोमस्कुलर समन्वय में सुधार करने के लिए एक बेहतरीन मुद्रा है। मुझे आशा है कि आपने मेरे साथ योग की इस विशेष श्रृंखला का आनंद लिया।
View this post on Instagram A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)
A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)
View this post on Instagram A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)
View this post on Instagram A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
अनुपम खेर ने योग करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, मेरे व्यक्तिगत जीवन में योग ने न केवल शारीरिक रूप से मुझे संतुलित रखा है। बल्कि मुझे हर स्थिति से जूझने का मानसिक बल भी दिया है। आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। विश्व को भारत की ये भेंट अद्वितीय है। जय हिंद!!'
View this post on Instagram A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)
आलिया भट्ट
View this post on Instagram A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)
A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।