12 NOVTUESDAY2024 6:25:13 AM
Nari

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के लिए खास थीम से सजा था जामनगर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

  • Edited By palak,
  • Updated: 04 Mar, 2024 04:12 PM
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के लिए खास थीम से सजा था जामनगर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन भले ही खत्म हो गए हो लेकिन इवेंट अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। देश विदेश से शामिल हुई हस्तियों के लिए जहां पर खास इंतजाम किए गए थे। वहीं अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के की तैयारियां और वेन्यू की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पर कितने रॉयल इंतजाम किए गए थे। 

डिजाइनर मनीष मल्हौत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दूसरे दिन की थीम की झलकियां उन्होंने दिखाई है। 

PunjabKesari

दूसरे दिन मेला रुज की तस्वीरों में यूनीक सजावट नजर आ रही है। वहीं बीच में लाइटें भी लगी हुई दिख रही हैं। 

PunjabKesari

प्री-वेडिंग में दीवारों की डिजाइन से लेकर गुबंद हर चीज बहुत ही अलग नजर आ रही है। 

PunjabKesari

झूमर के साथ-साथ लकड़ी के एंटिक पीस हर चीज जामनगर की खूबसूरत को डबल कर रही है। 

PunjabKesari

झूमर के अलावा शेर की मूर्ति भी टैंट के साथ लगाई गई है।

PunjabKesari

लाल गुलाब और मोमबत्तियों के साथ भी सजावट की गई है। 

PunjabKesari

एंट्ररेंस पर लाल रंग के फूल और लैंप्स भी लगाए गए थे।  

PunjabKesari

मेहमानों के बैठने के लिए शाही सोफे और फूलों के गुलदस्ते रख गए हैं। 

PunjabKesari

 

 

 

Related News