23 DECMONDAY2024 1:00:31 AM
Nari

इलियाना डिक्रूज ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दिया झटका,  कैटरीना की बधाइयां दे रहे हैं लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Apr, 2023 11:25 AM
इलियाना डिक्रूज ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दिया झटका,  कैटरीना की बधाइयां दे रहे हैं लोग

मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा सौभाग्य है। हर औरत शादी के बाद इस दिन का इंतजार करती है। इन दिनों जानी- मानी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस इलियाना डिक्रूज  बेहद खूबसूरत दौर से गुजर रही है। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही है, जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने खुद की है। यह तो हर महिला जानती है कि पहली बार मां बनने की फीलिंग बेहद ही प्यारी होती है। 

PunjabKesari
इलियाना डिक्रूज ने अपने सुबह- सुबह अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने दो  खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।’पहली तस्वीर में छोटे बच्चे का एक आउटफिट रखा हुआ है, जिस पर लिखा है- ‘अब एडवेंचर शुरू हो गया है।’

PunjabKesari
दूसरी फोटो में एक पेंडेंट है जिस पर मम्मा लिखा हुआ है। जहां लोगों को उनके मां बनने की खुशी है तो वहीं हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि पिता कौन है। एक यूजर ने उनके बचाव में लिखा-‘ लोग पूझ रहे हैं कि उन्होंने कब शादी की और पिता कौन हैं? आप बिना शादी किए भी एक बच्चा पैदा कर सकते हैं। यह उनकी चिंता होनीं चाहिए कि बच्चे के पिता कौन हैं, हमें उससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए। 

PunjabKesari
हालांकि इस खबर के बाद कुछ लोगों ने कैटरीना को बधाइयां देनी शुरू कर दी है। याद हो कि  पिछले साल अफवाह उठी थी कि  इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रियू नीबोन को डेट कर रही थीं। लेकिन 2019 में इन दोनों की राहें अलग हो गई थी। 
 

Related News