23 DECMONDAY2024 3:26:07 AM
Nari

आईफा 2024: btown divas ने स्टनिंग लुक मे लुटी महफ़िल

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 01 Oct, 2024 09:14 AM
आईफा 2024: btown divas ने स्टनिंग लुक मे लुटी महफ़िल

नारी डेस्क: जिस पल का हर किसी को इंतजार था वो आ गया है। जी हां, IIFA अवार्ड्स 2024 का आगाज हो चुका है। आबू धाबी में IIFA अवार्ड्स 2024 के ग्रीन कार्पेट पर बी-टाउन के सितारों ने जलवा बिखेरा। हर किसी ने अपने लुक से लाइमलाइट चुराई।IIFA 2024 सितारों से जगमग रहा। अवॉर्ड शो में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। हर एक एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अंदाज मे नजर आई। आइए देखते हैं आईफा अवॉर्ड सेरेमनी में किस एक्ट्रेस ने क्या पहना।

मृणाल ठाकुर का डिंफरेट लुक

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आईफा अवॉर्डस में एक दम डिंफरेट लुक में नजर आई। एक्ट्रेस ने शो के लिए येलो कलर का आउटफिट कैरी किया था। मृणाल ने क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट कैरी की थी। जिसके साथ पफ स्लीव्स थी। एक्ट्रेस ने इसके साथ हल्का मेकअप किया था और बालों को खुला रखा था। मृणाल अपने इस लुक में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही।

PunjabKesari

जाह्नवी कपूर बनी गोल्डन गर्ल..

आईफा अवार्ड्स के लिए जाह्नवी कपूर ने एक शिमरी गोल्डन कलर का ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया। इस ब्यूटीफूल ड्रेस के साथ जाह्नवी  ने Bvlgari का स्टेटमेंट नेकलेस कैरी किया, जिसपर मल्टीकलर डायमंड्स लगे हैं।डायमंड नेकलेस के साथ जाह्नवी ने Bulgari के 18 कैरेट रोज गोल्ड ईयररिंग्स भी कैरी किए। इस लुक में जाह्नवी स्टनिंग लग रही थी

सामंथा रुथ प्रभु का क्लासी लुक

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अवॉर्ड शो में बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थी।इस दौरान सामंथा ने ब्लू शिमरी लॉन्ग ड्रेस कैरी की थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और मिनिमल मेकअप किया था.इस लुक सामंथा बेहद क्लासी लग रही थी।

PunjabKesari

नुसरत भरूचा

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बेहद स्टनिंग लुक में IIFA अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं. गोल्डन कलर के हैवी वर्क वाले बॉडीकॉन के साथ व्हाइट रफस वाला लॉन्ग श्रग पहने वे खूब जच रही थीं

रेखा जी का ट्रेडिशनल लुक

लेजन्डेरी एक्ट्रेस रेखा हमेशा की तरह ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुईं. गोल्डन साड़ी, बालों में गजरा और मैचिंग जूलरी पहने एक्ट्रेस बहुत खूबसूरतकी आई लुक

PunjabKesari

कृति सेनन स्मोकी आई लुक 

कृति सेनन अवॉर्ड शो में ब्लैक गाउन में नजर आई थीं। उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा था. अपने इस लुक के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप और स्मोकी आई की हुई थी। इसके अलावा उन्होंने बालों की चोटी बनाई थी। एक्ट्रेस अपने लुक में सुंदर लग रही थीं।

कौनसी एक्ट्रेस का लुक आपको सबसे अच्छा लगा हमे कमेट मे जरूर बताएं।

Related News