22 DECSUNDAY2024 11:12:12 PM
Nari

Media में करते है काम तो ये सावधानियां जरूर बरतें

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 23 Mar, 2020 03:42 PM
Media में करते है काम तो ये सावधानियां जरूर बरतें

कोरोना के इस दौर में हर किसी को घर में रहने की हिदायत दी गई है। मगर पुलिस, डॉक्टर्स और मीडिया में काम करने वालों को इस महामारी के रक्षकों का महान नाम दिया गया है। ऐसे में हर इंसान जो अपने देशवासियों की सेवा में लगा हुआ है उसे खुद को भी कोरोना से बचाना होगा। डॉक्टर्स अपना ख्याल बखूबी रख रहे है। पुलिस वालों के लिए स्पेशल मेडिकल टीम भी उपलब्ध है। लेकिन मीडियाकर्मियों को अपना बचाव खुद ही करना होगा। आज हम मीडियाकर्मियों के लिए कुछ सावधानियां लाए है। 

ड्यूटी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान -

इंटरव्यू लेने के वक्त 5 फीट की दूरी है जरुरी 
कभी भी इंटरव्यू लेने के वक्त किसी भी इंसान से 5 फीट की दूरी बनाकर रखें। आपका जागरूक होना बेहद जरुरी है। 

आने-जाने का साधन हो आपका 
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह आप अपना साधन ही यूज करें। 

PunjabKesari

भीड़ वाली लोकेशन्स से परहेज 
भीड़ वाली जगह पर जाना मना है। ऐसे में आपको भी सतर्क रहना पड़ेगा। 

बाइक और कार के हैंडल्स पर करें गौर 
बाइक हो या कार के हैंडल्स उन्हें अच्छे से सैनिटाइज़ करें। फिर ही उन्हें छुए। 

पर्स और पॉकेट में रखें सैनिटाइज़र 
आप कभी भी ऑफ-ड्यूटी नहीं होते तो आपका सैनिटाइज़र भी कभी ऑफ ड्यूटी नहीं जाना चाहिए। 

PunjabKesari

अपना पर्सनल फूड है बेस्ट ऑप्शन 
किसी और जगह से खाने से बेहतर है कि आप अपना फ़ूड खुद कैरी करें। 

कपड़े रिपीट न करें 
सबसे जरुरी पॉइंट यही है कि आप एक बार पहनें हुए कपड़े दोबारा न पहनें। यह वायरस के इन्फेक्शन से आपको बचा कर रखेगा। 

Related News