प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक बेहद ही खास होता है। इस दौरान को प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं। वहीं वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने स्पेशल वन को अलग-अलग रंग के टेडी बियर देते हैं। बता दें, टेडी के ये रंग पार्टनर की भावनाओं को बयां करते हैं। ऐसे में आप किसी को टेडी देने से पहले उसके रंग व डिजाइन का ध्यान जरूर रखें। इसी के साथ लड़कियां टेडी का रंग देखकर सामने वाले की दिल की बात को आसानी से जान सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में...
ऐसे समझें टेडी बियर के रंग और डिजाइन का मतलब
. एक लाल रंग का टेडी और दिल शेप चॉकलेट- I Love You Honey
इसका मतलब हैं कि वे आपसे बेहद प्यार करते हैं और आपसे अपने दिल की बात कहना चाहते हैं।
. लाल रंग के टेडी पर लाल दिल का डिजाइन- I Love You Forever
अगर आपका पार्टनर, दोस्त या कोई खास आपको इस तरह से टेडी डे विश करें तो समझ जाएं कि वे जिंदगीभर आपके साथ रहना चाहते हैं।
. गुलाबी रंग का टेडी- Fall In Love
इसका मतलब है कि वे आपके प्यार में पड़ रहे हैं।
. गुलाबी टेडी और लव लेटर- I Want You
इसका मतलब है कि वे आपको अपनी जिंदगी में शामिल करना चाहते हैं। हो सकता हैं कि वे लव लेटर के जरिए आपको प्रपोज कर दें।
. पीले रंग का टेडी बियर और लव लेटर- I Miss You
ऐसा गिफ्ट मिलने का मतलब है कि आपके स्पेशल वन आपको बेहद मिस कर रहे हैं। ऐसे में वे आपसे मिलना चाहते हैं।
. दो पिंक टेडी- To See A Movie Together
अगर आपके पार्टनर आपको 2 गुलाबी टेडी दे हैं तो समझ जाएं कि वे आपके साथ मूवी देखना चाहते हैं।
. दो लाल रंग के टेडी- Long Drive And Lunch
अगर वे आपके 2 रेड टेडी गिफ्ट कर रहे हैं तो वे आपको लॉन्ग ड्राइव व लंच पर जाने का पूछ रहे हैं। ऐसे में उनकी फीलिंग्स को समझते हुए उनके साथ जरूर जाएं। हो सकता है कि वे आपके साथ क्वालिटी टाइम बीताना चाहते हो।
3 पीले रंग के टेडी- Friends Forever
अगर आपका कोई दोस्त आपको 3 पीले रंग के टेडी गिफ्ट करें तो वे आपमें एक अच्छा दोस्त देखते हैं। इसके साथ ही वे अपनी दोस्ती हमेशा के लिए बनाएं रखना चाहते हैं।
टेडी बियर खरीदते समय इन बातों पर करें गौर
. किसी को टेडी बियर गिफ्ट करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि वह एकदम मुलायम हो। सख्त टेडी छूने पर उन्हें असहज महसूस हो सकता है।
. लाइट कलर का टेडी खरीदें। ज्यादा डार्क कलर का टेडी आंखों पर पड़ेगा और देखने में अच्छा भी नहीं लगेगा।
. अगर आप किसी से दिल की बात कहना चाहते हैं तो उनके दिल हार्ट शेप का टेडी खरीदें।
टेडी बियर शेप के गिफ्ट लेना भी रहेगा बेस्ट
अगर आप पिछले साल अपने स्पेशल वन को टेडी बियर गिफ्ट दे चुके हैं तो इस बार उन्हें टेडी की शेप की कोई चीज दे सकते हैं। आप उन्हें टेडी बियर शेप की पेंडेंट, की चैन, चॉकलेट, ब्रेसलेट या एंक्लेट दे सकते हैं। इसके अलावा आपको बाजार में और भी कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे।
pc: freepik and pinterest