22 DECSUNDAY2024 4:29:29 PM
Nari

प्यार हो तो दिलीप कुमार और सायरा बानो जैसा, इनके अटूट रिश्ते की गवाह है ये 57 साल पुरानी वीडियो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Oct, 2023 03:02 PM
प्यार हो तो दिलीप कुमार और सायरा बानो जैसा, इनके अटूट रिश्ते की गवाह है ये 57 साल पुरानी वीडियो

दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो के विवाह की 57वीं वर्षगांठ पर अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने पति ‘युसूफ साहब' के साथ बिताए बेहतरीन दिनों की यादों को सहेज कर रखना चाहती हैं। दिलीप कुमार और सायरा बानो 11 अक्टूबर, 1966 को विवाह बंधन में बंधे थे। सायरा बानो अपने और कुमार के जीवन के अनदेखे और अनसुने किस्सों को इंस्टाग्राम के जरिए अक्सर साझा करती रहती हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

 

के इंस्टाग्राम पेज के 30,000 से अधिक ‘फॉलोवर' हैं। सायरा बानो दिलीप कुमार को ‘युसूफ साहब' बुलाती हैं। उन्होंने सालगिरह के खास मौके पर कहा-  ‘‘यूसुफ साहब को गुजरे दो साल बीत गए। मैंने उनके साथ 56 साल बिताए हैं, इसलिए मैं अब केवल ध्यान करना चाहती हूं और हमने जो बेहतरीन समय साथ बिताया है, उसके बारे में सोचना चाहती हूं। मैं उन यादों को सहेज कर रखना चाहती हूं।'' 

PunjabKesari
कुमार का वास्तविक नाम मोहम्मद युसूफ खान था। उनका सात जुलाई, 2021 को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उस समय वह 98 वर्ष के थे। अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से अपने पति को लोगों की यादों में जीवित रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा- ‘‘मैं चाहती हूं कि आप सभी उन्हें न केवल एक अभिनेता के रूप में, बल्कि एक इंसान के रूप में भी जानें। मैं लोगों को यह बताना चाहती हूं कि वह वास्वत में क्या थे।मुझे लगा कि मुझे उनके बारे में, उन्होंने जो किया और लोगों को जो नहीं पता, उसके बारे में बात करनी चाहिए।'' 

PunjabKesari
सायरा बानो ने अक्सर इस बारे में बात की है कि कैसे उन्हें 1952 की फिल्म ‘आन' देखने के बाद अभिनेता से प्यार हो गया था। जब उनका विवाह हुआ, उस समय वह 22 साल की थीं और दिलीप कुमार 44 वर्ष के थे। उन्होंने कहा- ‘‘मैं जब छोटी थी, तभी मैं उनकी दीवानी हो गई थी। उस समय मैं 12 या 13 साल की रही होऊंगी। मैं उन्हें देखते ही बहुत चाहने लगी थी। मैं इसे किशोरावस्था की चाहत नहीं कहूंगी, यह जुनून था।'' 

PunjabKesari
सायरा बानो ने कहा- ‘‘मुझे याद है कि जब मैं घर (भारत) आई थी, तो मैं उनसे एक समारोह में मिली थी। वह बहुत सादा कपड़े पहने हुए थे। मैं केवल उन्हें देख रही थी और सोच रही थी कि यदि मैंने कभी विवाह किया, तो इसी व्यक्ति से करूंगी।'' उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार ने सितंबर में उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। सायरा बानो ने कहा- ‘‘हमारी सगाई अक्टूबर में हुई और उसी महीने हमने विवाह कर लिया। मैं तो उन्हें सालों से चाहती थी और अब भी उन्हें प्रेम करती हूं। हमारी प्रेम कहानी बेहतरीन है।'

PunjabKesari

अपनी 57वीं सालगिर के मौके पर सायरा ने अपनी शादी का एक अनदेखा वीडियो शेयर कर एक भावुक नोट भी लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- आज, 11 अक्टूबर को हमारी सालगिरह है। मैं उन सभी शुभचितकों और करीबी दोस्तों का शुक्रिया अदा करने के लिए ये लिख रही हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे दिलीप साहब से जुड़ी यादें भेजी हैं। आसमान में कई चमकते तारों के बीच हमारा समय थम गया था। दिलीप साहब की नामौजूदगी में मैंने उनकी पत्नी होने के नाते 2 साल उनके किस्से वो किस्से शेयर कर अपना समय गुजारा, जो सिर्फ मैं जानती थी।

सायरा बानो ने आगे लिखा- लोग अकसर मुझसे पूछते थे कि शहंशाह दिलीप कुमार साहब की पत्नी होना कैसा लगता है, मैं उनसे कहती थी कि ये बिना कुछ किए एक सिंहासन शेयर करने जैसा है। ये एक असली सिंड्रेला स्टोरी है। ऐसा कम ही होता है जब किसी लड़की को उसके सपनों का राजकुमार मिले। उनके साथ मेरी जिंदगी कैसी थी, ये बताने में कई पन्ने या किताब लगेगी।  दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं। अल्लाह हमेशा उनपर प्यार बनाए रखे, आमीन।


 

Related News