28 APRSUNDAY2024 7:09:53 AM
Nari

वजन घटाने के बाद त्वचा में आए ढीलेपन को इस तरह करें दूर

  • Updated: 01 Sep, 2017 01:25 PM
वजन घटाने के बाद त्वचा में आए ढीलेपन को इस तरह करें दूर

मोटापा हर बीमारी का कारण है और यह खूबसूरती में भी बाधा बनता है। वजन घटाने के बाद जब शरीर में जमा फैट जब कम हो जाती है तो इससे स्किन ढीली पड़ जाती है। जब त्वचा ढीली पड़ जाए तो इसमें वापिस कसावट लाना बहुत मुश्किल काम है। आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो कुछ आसान तरीके अपना कर स्किन में दोबारा कसावट ला सकते हैं। 

1. बेली शेप में लाने के लिए करें एक्सरसाइज

PunjabKesari
जब त्वचा में ढीलापन आता है तो सबसे पहले इसका असर पेट पर पड़ता है। इसकी शेप खराब होने लगती है। इसके के लिए सिट अप्स, लेग राइज और एयर बाइकिंग एक्सरसाइज बेहद कारगर है। दिन में सिर्फ 15 मिनट एक्सरसाइज करने से फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। 

2. पानी का सेवन

PunjabKesari
त्वचा में कसाव लाना चाहते हैं तो रोजाना भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें। इससे बॉडी का नेचुरल तरीके से डिटॉक्सीफायर होता है। जिससे त्वचा में कसाव आना शूरू हो जाता है। 

3. पोषक तत्व

PunjabKesari
त्वचा में दोबारा कसावट लाने के लिए अपने आहार में पोषक तत्वों को जरूर शामिल करें। जूस,फल,सलाद खाना शुरू करें। इससे त्वचा मेे कसाव आता है। 

4. पानी और नमक से स्नान

PunjabKesari
नहाते समय पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक मिला लें। इससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है,जिससे त्वचा का ढीलापन खत्म होना शुरू हो जाता है।

Related News